प्रो कबड्डी लीग 2018: यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स को 30-29 से हराया

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के 98वें मुकाबले में आज हरियाणा स्टीलर्स का सामना जोन बी में सबसे निचले पायदान पर मौजूद यूपी योद्धा से हुआ। इंटर जोन चैलेंज वीक के तहत खेले गए इस मुकाबले में यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स को 30-29 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही यूपी के अभी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार हैं

पहले हाफ की शुरुआत दोनों ही टीमों की तरफ से काफी धीमी हुई और पांचवे मिनट तक स्कोर 4-3 से हरियाणा स्टीलर्स के पक्ष में रहा। हरियाणा की तरफ से कप्तान मोनू गोयत और यूपी योद्धा की तरफ से प्रशांत कुमार राय और श्रीकांत जाधव ने रेडिंग में प्वॉइंट दिलाने शुरु किए। 9वें मिनट में हरियाणा ने मयूर की जगह सब्सीट्यूट करके सुधांशु त्यागी को उतारा। पहले 10 मिनट तक हरियाणा स्टीलर्स की टीम 8-6 से आगे थी। वहीं 12वें मिनट में यूपी योद्धा ने भी कप्तान रिशांक देवाडिगा को सब्सीट्यूट कर दिया। इसके बाद 13वें मिनट में विकास खंडोला ने सुपर रेड लगाकर हरियाणा को 6 प्वॉइंट की बढ़त दिला दी। पहले हाफ तक स्कोर 15-12 से हरियाणा स्टीलर्स के पक्ष में रहा। पहले हाफ में यूपी की तरफ से श्रीकांत जाधव ने 4 और हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से मोनू गोयत ने 6 प्वॉइंट लिए।

दूसरे हाफ की शुरुआत यूपी योद्धा ने बेहतरीन तरीके से की और पहली ही रेड मेंसचिन कुमार ने दो प्वॉइंट दिलाए। इसके बाद हरियाणा का एक ही खिलाड़ी बचा जिसे टैकल करके यूपी ने हरियाणा को ऑल आउट कर दिया और 2 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। 31वें मिनट तक स्कोर 24-24 से बराबर था लेकिन आखिर में यूपी ने 30-29 से मुकाबले को अपने नाम किया। यूपी की तरफ से श्रीकांत जाधव और प्रशांत कुमार ने 8-8 और हरियाणा की तरफ से मोनू गोयत ने सबसे ज्यादा 11 प्वॉइंट लिए।

प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links