प्रो कबड्डी लीग का 68वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पलटन को 26-22 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स 32 अंकों के साथ जोन बी में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पुनेरी पलटन की यह लगातार तीसरी हार और वो अभी भी जोन ए में तीसरे स्थान पर ही हैं।
पुनेरी पलटन को इस मैच में जहां अपने स्टार रेडर नितिन तोमर की कमी काफी खली, दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स एक बार फिर मनिंदर सिंह के ऊपर ज्यादा निर्भर नजर आई और अंत में उन्होंने ही अपनी टीम को जीत दिलाई।
पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने 13-12 से मामूली बढ़त बनाई। शुरूआत में पुनेरी पलटन के रेडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन पिछले मैचों के मुकाबले इस मैच में बंगाल के डिफेंडर्स ने बेहतर प्रदर्शन किया और पुणे को ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया। पुणे की मजबूत कड़ी उनके डिफेंस ने पहले हाफ के अंत जरूर कुछ अंक हासिल किए लेकिन वो प्रभाव नहीं छोड़ पाए। दूसरी तरफ मनिंदर सिंह भी पहले हाफ में सेफ खेलते हुए नजर आए।
दूसरे हाफ में भी खेल बराबरी पर चलता हुआ नजर आया। दोनों ही टीमें लगातार डू और डाई रेड पर खेलती हुई नजर आई। इस बीच अंक सिर्फ डिफेंस में ही देखने को मिले और रेडर्स कुछ ज्यादा कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हुए। अंतिम 5 में भी दोनों ही टीमें किसी भी प्रकार का रिस्क लेती हुई नजर नहीं आई। मैच के 38वें मिनट में मनिंदर सिंह ने 2 महत्वपूर्ण रेड अंक हासिल करते हिए अपनी टीम को 2 अंकों की बढ़त दिलाई और उसके बाद मनिंदर की रेड में पुणे ऑलआउट हो गई। इसी की दम पर बंगाल ने रोमांचक मुकाबले को अपने नाम कर लिया। पुणे को इस मैच से एक अंक मिला।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें