गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 87वें मुकाबले में पुनेरी पलटन को 35-20 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ गुजरात टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है और वो जोन ए में यू-मुंबा को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा पुनेरी पलटन के खिलाफ गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की यह लगातार छठी जीत है। पुनेरी पलटन की यह 18वें मुकाबले में 9वीं हार है।
इस मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के लिए उनके रेडर्स और डिफेंडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो दूसरी तरफ पुनेरी पलटन के डिफेंडर्स ने बेहतर खेल दिखाया, लेकिन रेडर्स ने उन्हें काफी निराश किया, यह उनकी हार का मुख्य कारण भी रहा। इसके अलावा ऋतुराज कोरावी और कप्तान सुनील ने डिफेंस में 4-4 अंक हासिल किए, तो पुनेरी पलटन के लिए संदीप नरवाल ने हाई 5 लगाया, तो गिरीश एर्नाक ने 4 अंक हासिल किए।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पहले हाफ के बाद 20-11 से बढ़त बनाई। शुरूआत में मुकाबला करीबी नजर आ रहा था, लेकिन गुजरात टीम के स्टार रेडर सचिन तंवर और टीम के डिफेंस के दमदार प्रदर्शन के दम पर पुनेरी पलटन को कोई भी मौका नहीं दिया। इसी के दम पर उन्होंने पुनेरी पलटन को ऑलआउट भी दिया। एक बार फिर पहले हाफ में पुनेरी पलटन ने काफी निराश किया।
दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन गुजरात के दमदार खेल के आगे उनकी एक नहीं चली। गुजरात के प्रदर्शन के आंकलन इस बात पर किया जा सकता है कि दूसरे हाफ के 10 मिनट के अंदर ही उन्होंने एक बार फिर पुनेरी पलटन को ऑलआउट देते हुए अपनी बढ़त को मजबूत किया। पुणे के लिए संदीप नरवाल ने दो सुपर टैकल करते हुए दोनों टीमों के बीच के अंतर को कम करने की कोशिश जरूर की।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें