गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पटना लेग में पुनेरी पलटन को 37-27 से शिकस्त देते हुए पुणे के खिलाफ अपनी लगातार 5वीं जीत दर्ज की। इस बीच पुनेरी पलटन के स्टार रेडर नितिन तोमर ने प्रो कबड्डी सीजन 6 में अपने 100 पॉइंट भी पूरे किये और वो इस समय शीर्ष पर हैं।
इस जीत के साथ गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम 19 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं, तो पुनेरी पलटन हार के बावजूद अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के लिए रेड में उनके स्टार रेडर सचिन तंवर ने सुपर 10 लगाया, तो महेंद्र राजपूत ने अच्छा काम किया। डिफेंस में उन्हें ऋतुराज कोरावी, सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल का अच्छा समर्थन मिला। पुनेरी पलटन के लिए रेड में एक बार स्टार नितिन तोमर स्टार रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किये। डिफेंस में उनके लिए रिंकु नरवाल ने बेहतरीन कार्य किया। इसके अलावा अच्छा परवेश ने ऑलराउंड खेल दिखाया। हालांकि फिर भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
हाफ टाइम के बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 16-12 से बढ़त बना ली थी। हालांकि नियमित कप्तान गिरीश मारूती एर्नाक की गैरमौजूदगी में पुनेरी पलटन की डिफेंस ने ज्यादा खराब प्रदर्शऩ नहीं किया। हालांकि पुणे ने अपनी गलती से गुजरात को दो पॉइंट एक्सट्रा के दिए, जिसके दम पर गुजरात ने मैच के 15वें मिनट में पुनेरी पलटन को ऑलआउट किया।
दूसरे हाफ में भी गुजरात की टीम ने शानदार तरीके से अपनी बढ़त को बनाए रखा, लेकिन पुनेरी पलटन ने भी दो सुपर टैकल के दम पर अपने आप को मैच में बनाए रखा और एक समय ऐसा लग रहा था कि पुनेरी पलटन की टीम मैच को जीत सकती है, लेकिन महेंद्र राजपूत ने सुपर रेड करते हुए पुणे की उम्मीदों पर पानी फेरा। अंतिम मिनट में गुजरात ने एक बार फिर पुणे को ऑलआउट करते हुए उन्हें मैच में एक भी अंक नहीं लेने दिया।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने मुकाबले में रेड में 18, डिफेंस में 12 ऑलआउट के 4 और एक्सट्रा के 3 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन ने रेड में 13, डिफेंस में 13 और एक्सट्रा का एक अंक हासिल किया।