दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को 39-28 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की और तीसरे एलिमिनेटर में जगह बनाई। इसी के साथ बंगाल लीग स्टेज के शानदार प्रदर्शन के दोहरा नहीं पाए और फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं। दिल्ली ने अपना ऐतिहासिक प्रदर्शन जारी रखते हुए फाइनल की ओर एक कदम और बढ़ा दिया। दबंग दिल्ली का मुकाबला तीसरे एलिमिनेटर में कल यूपी योद्धा के खिलाफ होगा।
इस बीच बंगाल वॉरियर्स के स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने पहले हाफ में दूसरा रेड पॉइंट लेते हुए इस सीजन में अपने 200 रेड पॉइंट पूरे भी किए और ऐसा करने वाले वो इस सीजन के 5वें रेडर भी बने। उनसे पहले परदीप नरवाल, पवन सेहारावत, सिद्धार्थ देसाई और अजय ठाकुर ने भी 200 रेड पॉइंट पूरे किए हैं।
दबंग दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले कोर्ट चुना और दूसरे एलिमिनेटर का पहला अंक दिल्ली के रेडर चंद्रन रंजीत ने हासिल किया, उसके बाद बंगाल के लिए पहला पॉइंट उनके स्टार मनिंदर सिंह ने हासिल किया। दिल्ली के लिए नवीन कुमार का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने शुरूआत से रेड में पॉइंट लाना शुरू कर दिया। दिल्ली ने जरूर शुरूआती बढ़त तो बनाई, लेकिन बंगाल के रेडर्स ने जल्द ही अपनी टीम को बढ़त दिलाई और वो दिल्ली को ऑलआउट करने के करीब भी आए। दिल्ली के पिछड़ने का मुख्य कारण अनुभवी डिफेंडर रविंदर पहल की खराब फॉर्म रही, जोकि कई बार आउट हुए। बंगाल के पास दिल्ली को ऑलआउट करने का मौका आया, लेकिन पहले रंजीत ने उन्हें बचाया और फिर शानदार सुपर टैकल करते हुए स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। हालांकि पहला हाफ खत्म होते-होते बंगाल ने दिल्ली को ऑलआउट दे ही दिया। इसके साथ ही पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने 17-13 की बढ़त बना ली थी।
दूसरे हाफ में दिल्ली ने तेजी दिखाई और जल्द ही दोनों टीमों के बीच के अंतर कम करने का प्रयास किया और मैच के 28वें मिनट में वो स्कोर को 20-20 से बराबरी पर भी ले आए। इस बीच बंगाल के ऊपर ऑलआउट होने का खतरा मंडराने लगा था। इसी के साथ दिल्ली ने जल्द ही बंगाल को ऑलआउट किया और 4 अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दिल्ली ने अपनी लय को खोने नहीं दिया और जल्द ही बंगाल को एक बार ऑलआउट करते हुए अपनी बढ़त में जबरदस्त इजाफा किया। दिल्ली के लिए रेडिंग में नवीन कुमार और रंजीत ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन उनकी वापसी का श्रेय रविंदर पहल को भी जाता है। पहले हाफ में बुरी तरह से फ्लॉप रहने वाले पहल ने दूसरे हाफ में अपना अनुभव दिखाया और बंगाल के रेडर्स को अंक नहीं ले जाने दिए। अंत में दिल्ली ने आसानी से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और बंगाल को पीकेएल से बाहर किया।