प्रो कबड्डी लीग 2018-2019: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने यूपी योद्धा को हराकर फाइनल में जगह बनाई

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने यूपी योद्धा को 38-31 से हराते हुए लगातार दूसरे सीजन में फाइनल में पहुंचे हैं। इसी के साथ यूपी की लगातार 8 मैच में नहीं हारने की लय भी टूटी और इस हार के साथ ही वो फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। अब फाइनल में उनका मुकाबला बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ होगा।

मैच के 33वें मिनट में नितेश कुमार ने प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन में अपने 100 टैकल पॉइंट पूरे किए और ऐसा कारनामा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने हैं। नितेश कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही यूपी की टीम क्वालीफायर 2 तक का सफऱ तय कर पाई। हालांकि वो टीम को फाइनल तक नहीं ले जाए पाए।

यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर एक बार फिर रेड करने का फैसला लिया। पिछले कुछ मैचों में शानदार फॉर्म में चल रहे प्रशांत कुमार राय ने बेहतीन शुरूआत की और बोनस समेत टच पॉइंट लाते हुए अपनी टीम का खाता खोला। इस बीच गुजरात के लिए सचिन अपनी टीम के लिए पहला अंक लेकर आए। मैच के पहले 10 मिनट में दोनों ही टीमों के डिफेंस का प्रदर्शन लचर ही रहा और सिर्फ एक-एक अंक ही हासिल कर पाए। इस बीच गुजरात की टीम यूपी को ऑलआउट करने के करीब आए, लेकिन यूपी ने एक के बाद एक शानदार सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। हालांकि गुजरात ने पहला हाफ खत्म होते-होते यूपी को ऑल आउट किया और 5 अंकों की बढ़त बनाई। इसी के साथ 20 मिनट के बाद गुजरात की टीम ने 19-14 से बढ़त बना ली थी।

दूसरे हाफ की शुरूआत यूपी के लिए बेहद खराब रही, एक तो वो अंक लाने के लिए जूझते हुए नजर आए। दूसरी तरफ कप्तान रिशांक देवाडिगा को चोटिल होने के कारण वापस जाना पड़ा, जो टीम के लिए बड़ा झटका था। इसी के साथ मैच के 28वें मिनट में गुजरात ने यूपी को दूसरी बार ऑलआउट करते हुए अपनी बढ़त को डबल किया। मैच के 30वें मिनट में यूपी को दूसरे हाफ में पहला अंक डिफेंस के जरिए मिला और इस बीच नितेश कुमार ने एक और हाई 5 पूरा किया। यूपी ने अंत में ऑलआउट कर वापसी का प्रयास किया, लेकिन गुजरात के पास इतनी बढ़त थी कि उन्होंने आसानी से फाइनल में जगह बनाई।

Quick Links