मुंबई लेग में प्रो कबड्डी लीग में बुधवार को तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला 32-32 से टाई रहा। हरियाणा ने पहले हाफ में बढ़त बनाने के बाद मुकाबला ढीला छोड़ा और थलाइवाज ने इसका फायदा उठाते हुए टाई में तब्दील कर दिया। हरियाणा के की टीम जीत दर्ज कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
तमिल थलाइवाज के लिए सुकेश ने 7 रेड पॉइंट हासिल किये। हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने 14 अंक जुटाए। टैकल पॉइंट्स में तमिल थलाइवाज के लिए मनजीत छिल्लर ने 4 अंक प्राप्त किये। कुलदीप सिंह ने हरियाणा के लिए 3 टैकल अंक प्राप्त किये।
मुकाबले की शुरुआत में तमिल थलाइवाज ने टॉस जीतकर पहले कोर्ट का चयन किया और हरियाणा स्टीलर्स के मोनू गोयत ने पहली रेड की। वे इसमें असफल रहे। थलाइवाज ने लगातार 2 अंक लेकर ताबड़तोड़ खेल के इरादे दर्शाए लेकिन कुछ देर बाद हरियाणा ने जबरदस्त वापसी करते हुए उन्हें कड़ी टक्कर दी और आगे निकल गए। पहले हाफ प्रारंभिक कुछ मिनटों के बाद हरियाणा ने पकड़ बनाए रखी और तमिल थलाइवाज को कोई मौका नहीं देते हुए 4 अंकों की बढ़त बनाई। 20 मिनट के पहले हाफ की समाप्ति के बाद स्कोर 19-15 रहा और हरियाणा स्टीलर्स की टीम 4 अंकों की बढ़त कायम करने में सफल रही।
दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने डिफेन्स और रेडिंग की रणनीति पर काम करते हुए हरियाणा को जवाब दिया। एक समय ऐसा आया जब वे स्टीलर्स से एक अंक दूर थे और लग रहा था कि बढ़त बनाएंगे। हरियाणा ने भी अपनी गलतियों में सुधार करते हुए थलाइवाज के इरादों को भांपते हुए जवाब में कुछ टैकल पर काम करते हुए ताबड़तोड़ खेल दिखाया। रेडिंग से भी उन्हें इसमें सहयोग मिला और यह रणनीति कारगर रही। इसके बाद थलाइवाज ने फिर से वापसी करते हुए स्कोर 27-27 पर बराबर कर दिया और अंतिम 4 मिनट का खेल शेष रहा था। यहीं से खेल बदला और तमिल थलाइवाज ने 2 अंकों की बढ़त कायम कर ली। इसके बाद हरियाणा ने पलटवार कर अंक जुटाए और अंत में मुकाबला 32-32 से टाई हो गया।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें