प्रो कबड्डी लीग में आज से जोन बैटल की शुरुआत हुई। अहमदाबाद में जोन बी की दो टीमें तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस की भिड़ंत हुई जिसमें थलाइवाज ने टाइटंस को 27-23 से हरा दिया। तमिल थलाइवाज ने पहली बार तेलुगु टाइटंस को हराया है। इससे पहले प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले हुए थे जिसमें तेलुगु टाइटंस की टीम ने ही जीत हासिल की थी लेकिन आज बाजी तमिल थलाइवाज के नाम रही।
पहले हाफ में तमिल थलाइवाज ने शानदार खेल दिखाया और एक अच्छी-खासी बढ़त बना ली। तेलुगु टाइटंस का डिफेंस एकदम कमजोर नजर आया, जिसकी वजह से थलाइवाज को मौका मिल गया। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज ने रेडिंग और डिफेंस दोनों में शानदार खेल दिखाया और तेलुगु टाइटंस को आल आउट भी किया। उनके कप्तान अजय ठाकुर ने डू और डाई रेड में तूफानी रेड लगाकर शानदार शुरुआत की। वो प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में डू और डाई रेड में सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस के स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी उतने टच में नहीं दिखाई दिए। पहले हाफ तक स्कोर तमिल थलाइवाज के पक्ष में 18-10 रहा।
दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस के डिफेंस ने बढ़िया शुरुआत की और कुछ जबरदस्त प्वाइंट हासिल किए। वहीं राहुल चौधरी भी फॉर्म में आते दिखे और अच्छे प्वाइंट हासिल किए। इसकी वजह से एक समय टाइटंस ने स्कोर 23-18 का कर दिया था और वो सिर्फ 5 प्वाइंट से पीछे थे लेकिन यहां से एक बार फिर थलाइवाज ने वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में अजय ठाकुर और राहुल चौधरी ने 8-8 रेड प्वाइंट हासिल किए लेकिन कोई भी डिफेंडर हाई फाइव नहीं लगा पाया। तमिल थलाइवाज के लिए ये जीत बेहद जरूरी थी क्योंकि वो अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर थे।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें