प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने तेलुगु टाइटंस को 29-27 से हराया

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग में आज से वाइजैग लेग की शुरुआत हुई और पहले मैच में घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस का सामना शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स से हुआ। इंटर जोन चैलेंज वीक के तहत खेले गए इस मैच में गुजरात ने तेलुगु को 29-27 से हरा दिया। तेलुगु टाइटंस की ये लगातार 5वीं हार है। राहुल चौधरी ने इस मैच से पीकेएल 6 में अपने 100 रेड प्वॉइंट पूरे किए, हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत के साथ गुजरात अपने जोन में टॉप पर आ गए हैं।

पहले हाफ में दोनों टीमों की शुरुआत लगभग एक जैसी रही। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का डिफेंस आज उतना अच्छा नहीं खेल रहा था, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ से तेलुगु टाइंटस के डिफेंस ने उम्मीद से बढ़कर खेल दिखाया। पहले 10 मिनट तक स्कोर 5-5 से बराबर रहा लेकिन 12वें मिनट में तेलुगु टाइटंस के स्टार रेडर राहुल चौधरी ने सुपर रेड लगाकर अपनी टीम को 3 प्वॉइंट की बढ़त दिला दी। हालांकि इसके बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने जबरदस्त वापसी की और 20वें मिनट में तेलुगु टाइंटस को ऑल आउट कर बढ़त बना ली। हाफ टाइम तक स्कोर 17-12 से गुजरात के पक्ष में रहा। पहले हाफ में गुजरात के लिए के प्रपंजन ने 8 और तेलुगु की तरफ से राहुल चौधरी ने 5 प्वॉइंट लिए।

दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस ने काफी अच्छी शुरुआत की और 3 प्वॉइंट लेकर बढ़त को कम किया लेकिन सचिन ने एक बार में 2 प्वॉइंट लाकर एक बार फिर गुजरात को आगे कर दिया। 30वें मिनट तक गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स 3 प्वॉइंट से आगे थी लेकिन 33वें मिनट में तेलुगु ने गुजरात को ऑल आउट कर एक बार फिर बढ़त बना ली। हालांकि आखिरी मिनट में गुजरात ने वापसी करते हुए तेलुगु को 29-27 से हरा दिया। तेलुगु टाइटंस के लिए राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा 8 प्वॉइंट लिए, वहीं गुजरात के लिए के प्रपंजन ने सुपर 10 लगाया।

प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links