प्रो कबड्डी लीग 2018: यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को 27-20 से हराया 

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के 107वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस को 27-20 से हराते हुए अपने आप को टूर्नामेंट में जीवित रखा है। इस जीत के साथ यूपी की टीम 5वें स्थान पर आ गई है, तो तेलुगु टाइटंस अभी भी तीसरे स्थान पर ही मौजूद हैं।

तेलुगु टाइटंस को स्टार रेडर राहुल चौधरी समेत दूसरे रेडर्स के नहीं चल पाना का नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि डिफेंस में उनके लिए अबोजार मिघानी ने बेहतरीन कार्य किया और हाई 5 लगाते हुए 6 अंक हासिल किए, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। यूपी के लिए प्रशांत कुमार राय और नीतेश कुमार ने शानदार प्रदर्शऩ किया, जोकि उनकी जीत का अहम कारण भी रहा।

पहले हाफ के बाद घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस 11-10 से मामूली बढ़त बना ली थी। शुरूआत में यूपी की टीम ने 3-0 से बढ़त बनाई, लेकिन तेलुगु की टीम ने जल्द ही मैच को अपनी पकड़ से दूर जाने से रोका। पहले हाफ में दोनों ही टीमों को पॉइंट लाने में संघर्ष करते हुए देखा गया। रेडिंग और डिफेंस दोनों ही मोर्चे पर बराबरी पर खेल देखने को मिला। इस बीच स्टार रेडर राहुल चौधरी को अपने पहले पॉइंट के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और वो 3 बार आउट हुए।

खेल दूसरे हाफ में भी काफी धीमा ही देखने को मिला, लेकिन यूपी योद्धा ने अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए तेलुगु टाइटंस के ऊपर दबाव बनाया। इसके साथ ही मैच के 32वें मिनट में यूपी ने तेलुगु को ऑलआउट किया और 6 अंकों की बढ़त बनाई। इसके बाद यूपी की टीम ने तेलुगु को मैच में आने का कोई मौका नहीं दिया और इसमें प्रशांत कुमार राय ने भी अहम भूमिका निभाई। अंत में यूपी योद्धा ने इस मैच को जीत लिया और घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस को इस मैच से सिर्फ एक अंक मिला ।

Quick Links