यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग के तीसरे एलिमिनेटर मुकाबले में दबंद दिल्ली को 45-33 से करारी शिकस्त देते हुए दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला 3 जनवरी को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ होगा। इसी के साथ यूपी के खिलाफ दिल्ली का निराशाजनक प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा और उनका सफर तीसरे एलिमिनेटर के साथ खत्म हुआ। हालांकि दिल्ली का प्रो कबड्डी लीग में सबसे शानदार प्रदर्शन इस सीजन में ही रहा है, लेकिन निश्चित ही आज उनका दिन नहीं था।
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा ने 27-13 से बढ़त बना ली थी। शुरूआत से ही इस मैच में यूपी का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने 2.59 मिनट के में दिल्ली को ऑलआउट करते हुए 10-1 की बढ़त बनाई, जोकि प्रो कबड्डी के मौजूदा सीजन का सबसे तेज ऑलआउट भी है। ऑलआउट होने के बाद दिल्ली की लय बिगड़ गई और वो बुरी तरह से पिछड़ गए। इस बीच यूपी ने 15वें मिनट में एक बार फिर दिल्ली को ऑलआउट कर मैच में अपनी पकड़ को काफी मजबूत किया। यूपी के लिए उनके तीनों रेडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, तो उन्हें टीम के डिफेंडर्स का भी अच्छा साथ मिला। दिल्ली के लिए पहले हाफ में कुछ भी उनके पक्ष में नहीं गया।
दूसरे हाफ में दिल्ली ने वापसी का बिगुल बजाया और जल्द ही यूपी को ऑलआउट करते हुए अपने इरादे भी साफ कर दिए। हालांकि यूपी के लिए प्रशांत कुमार राय ने बेहतरीन सुपर रेड करते हुए 5 अंक हासिल करते हुए दिल्ली को झटका दिया। इसके बाद यूपी ने जल्द ही दिल्ली को मैच में तीसरी बार ऑलआउट करते हुए उनकी उम्मीदों को करारा झटका दिया। इसके बाद यूपी ने आसानी के साथ खेल को आगे लेकर गए और दिल्ली की तरफ से ज्यादा कोशिश देखने को नहीं मिली। अंत में यूपी ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और अपने अविजीत रहने की लय को बरकरार रखा।