प्रो कबड्डी लीग 2018: यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला टाई रहा

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के 49वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा, अंत में घरेलू टीम यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स ने 30-30 से टाई मुकाबला खेला। इस टाई मुकाबले के साथ बंगाल और यूपी को जबरदस्त फायदा हुआ है। यूपी अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं, तो बंगाल तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

इस मैच में यूपी के कप्तान रिशांक देवाडिगा ने खुद मोर्चा संभालते हुए सुपर 10 लगाया और अच्छा प्रदर्शन किया। डिफेंस में उन्हें नीतेश कुमार का भी अच्छा साथ मिला। फिर भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और उन्हें इससे काफी निराशा हुई होगी। बंगाल वॉरियर्स के लिए एक बार फिर टीम के स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 लगाया।

हाफ समय तक बंगाल वॉरियर्स ने 12-11 से मामूली बढ़त बना ली थी। शुरूआत में एक बार फिर यूपी ने अच्छी शुरूआत करते हुए बढ़त बनाई, लेकिन वो उसे ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाए। इसी वजह से बंगाल की टीम ने ब्रेक के समय बढत बनाई। पहले हाफ में दोनों ही टीेमों ने अच्छा खेल दिखाते हुए 7-7 अंक रेड में हासिल किए, तो डिफेंस में यूपी को 4 अंक मिले, बंगाल ने 5 अंक लिए।

दूसरे हाफ की शुरूआत काफी धीमे तरीके से हुई और पहले 5 से 6 मिनट तक ज्यादा पॉइंट देखने को नहीं मिले। हालांकि इस बीच 28वें मिनट में यूपी योद्धा को बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट करते हुए बढ़त हासिल की। आपको बता दें कि राकेश नरवाल ने एक बार टीम को ऑलआउट होने से बचाया भी था। हालांकि बंगाल ने भी जबरदस्त तरीके से वापसी की और 35वें मिनट में यूपी को ऑलआउट किया और आखिरकार मैच में बढ़त बनाई। अंत में यह मुकाबला बेहद नजदीकी रहा। रिशांक ने भी हार नहीं मानी, वो लगातार रेड में पॉइंट लाते रहे। अंतिम रेड के बाद मुकाबला टाई रहा।

Quick Links