प्रो कबड्डी लीग के 47वें मुकाबले में घरेलू टीम बेंगलुरू बुल्स ने यूपी योद्धा को रोमांचक मुकाबले में 35-29 से शिकस्त दी। इस दमदार जीत के साथ अपने बेंगलुरू बुल्स जोन बी में अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गए हैं। यूपी योद्धा की यह उनके होम लेग में लगातार दूसरी हार है।
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा ने 20-15 से बढ़त बना ली थी। यूपी ने इस मैच की दमदार शुरूआत की थी और 5-0 से आगे थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि यूपी की टीम इस मैच में बेंगलुरू बुल्स को आने ही नहीं देंगे। हालांकि बैंगलोर के कप्तान रोहित कुमार ने कई बार टीम को ऑलआउट होने से बचाया। इस बीच 15वें मिनट में यूपी ने बुल्स को ऑलआउट जरूर किया, लेकिन दोनों ही टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं था। यूपी योद्धा ने साथ में पवन कुमार शेरावत को भी चलने नहीं दिया, जोकि उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ।
दूसरे हाफ के शुरूआत में ही दोनों ही टीमों ने डू और डाई रेड पर खेलने का प्रयास किया, जिससे ज्यादातर पॉइंट डिफेंस के जरिए ही देखने को मिले। हालांकि रोहित कुमार ने 30वें मिनट में सुपर 10 पूरा किया, जिसके दम पर बेंगलुरू बुल्स की टीम यूपी के काफी करीब पहुंच गई और देखते हुी देखते रोहित ने एक ही रेड में यूपी को ऑलआउट किया और अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद बेंगलुरू बुल्स ने यूपी को कोई मौका नहीं दिया और शानदार जीत दर्ज की।
यूपी योद्धा के लिए इस मैच में उनके टीम के नियमित कप्तान रिशांक देवाडिगा ने पहले हाफ में हिस्सा नहीं लिया और वो आखिरी 8 मिनट में ही खेलने के लिए आए। हालांकि यूपी ने मैच में बढ़त तो बनाई, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए, जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।