बेंगलुरू बुल्स ने यूपी लेग के आखिरी मुकाबले में घरेलू टीम यूपी योद्धा को 37-27 से शिकस्त देते हुए दमदार जीत दर्ज की और अब वो अंक तालिका में 31 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। बेंगलुरू बुल्स की यह लगातार चौथी जीत भी है। यूपी योद्धा अपने होम लेग में एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाए और उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि अंक तालिका में अभी भी वो दूसरे स्थान पर ही काबिज हैं।
हाफ समय तक बेंगलुरू बुला्स ने 20-11 से बढ़त बना ली थी। शुरूआत से ही बेंगलुरू के रेडर्स ने दमदार खेल जारी रखा, जिसके दम पर उन्होंने 12वें मिनट में घरेलू टीम को ऑलआउट किया। इसके बाद जरूर यूपी ने कुछ पॉइंट हासिल किए, लेकिन पहले हाफ के अंत तक बैंगलोर की बढ़त काफी हो गई थी।
दूसरे हाफ में भी बेंगलुरू बुल्स ने अपना दबदबा जारी रखा और यूपी योद्धा को मैच में आने ही नहीं दिया। एक तरफ जहां रोहित कुमार ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो दूसरी तरफ रिशांक देवाडिगा पूरी तरह से फ्लॉप रहे, जोकि टीम की हार का मुख्य कारण भी बना। अंत में यूपी की टीम एक बार फिर ऑलआउट हुई, जिसके कारण मैच से एक पॉइंट भी नहीं मिल पाया। बैंगलोर की इसी के साथ शानदार जीत।
बैंगलोर के कप्तान रोहित कुमार और पवन कुमार शेरवात ने एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखाया। बेंगलुरू बुल्स की तरफ से महेंद्र सिंह ने, तो यूपी योद्धा के लिए नीतेश कुमार ने हाई 5 हासिल किया।
यूपी लेग के बाद नितिन तोमर के नाम सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हैं, तो यूपी योद्धा के नीतेश कुमार के नाम डिफेंस में सबसे ज्यादा पॉइंट हैं।
यूपी योद्धा का अगला मुकाबला अब मुंबई लेग के दौरान 13 नवंबर को घरेलू टीम यू-मुंबा के खिलाफ होगा, तो बेंगलुरू बुल्स भी अपना अगला मैच 14 नवंबर को घरेलू टीम के खिलाफ खेलेगी।
प्रो कबड्डी की ब्रेकिंग और अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें