प्रो कबड्डी लीग 2018: तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच मुकाबला 25-25 से टाई हुआ

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के 113वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच मुकाबला 25-25 से टाई हुआ। इस मैच के टाई होने के साथ ही तमिल थलाइवाज प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। यूपी की टीम अभी भी प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक निवास हूडा को पीछे छोड़ा। दूसरी तरफ यूपी के लिए प्रशांत ने शानदार सुपर 10 लगाया औऱ तमिल के लिए अमित हूडा ने हाई 5 लगाया।

पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने 13-10 से बढ़त बना ली थी। तमिल ने मैच की शुरूआत शानदार तरीके से की और यूपी टीम के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास किया। हालांकि यूपी ने भी हार नहीं मानी और एक समय स्कोर को 10-10 से बराबरी पर ले आए थे और साथ ही में तमिल के पास सिर्फ तीन ही खिलाड़ी कोर्ट पर बाकी रह गए थे। यहां से तमिल ने पहले सुपर टैकल किया और उसके बाद अजय ठाकुर ने रेड में पॉइंट लेते हुए टीम कोे ब्रेक के समय तीन अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। यूपी के लिए पहले हाफ में प्रशांत कुमार राय ने अच्छा प्रदर्शन किया और 5 रेड पॉइंट हासिल किए। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाजद के लिए उनके कप्तान अजय ठाकुर ने सबसे ज्यादा 6 रेड पॉइंट हासिल किए।

दूसरे हाफ की शुरूआत यूपी ने बेहतरीन तरीके से की और तमिल के ऊपर दबाव बनाया। मैच के 30वें मिनट तक दोनों टीमों का स्कोर 17-17 की बराबरी पर आ गया था। यूपी की वापसी में प्रशांत और नीतेश कुमार का अहम योगदान रहा। यहां से तमिल ने वापसी के संकेत दिए औऱ यूपी को आसानी से पॉइंट नहीं ले जाने दिए, जिससे मैच में रोमांच में भी इजाफा हुआ। अंतिम मिनट में अजय ठाकुर ने रेड में बड़ी गलती की, जिसका खामियाजा तमिल थलाइवाज को पीकेएल से बाहर होकर चुकाना पड़ा। अंत में यह मैच टाई हुआ।

Quick Links