तमिल थलाइवाज ने यूपी लेग के पहले दिन घरेलू टीम यूपी योद्धा को 46-24 से हराया। इस जीत के साथ तमिल थलाइवाज के 9 मैचों के बाद 17 अंक हो गए हैं, लेकिन अभी भी वो जोन बी में आखिरी स्थान पर हैं। यूपी योद्धा अभी भी चौथे स्थान पर काबिज हैं, लेकिन उन्हें अगर अंक तालिका में ऊपर जाना है, तो अपने होम लेग में आने वाले मैचों का अच्छे से फायदा उठाना होगा।
इस मैच के स्टार खिलाड़ियों की बात करें, तो तमिल थलाइवाज के लिए मंजीत छिल्लर और अमित हूडा ने हाई 5 लगाया। रेडिंग में सुकेश हेगड़े और अजय ठाकुर ने बेहतर करके दिखाया। यूपी योद्धा के लिए सचिन कुमार ने अच्छा कार्य करते हुए हाई 5 लगाया। यूपी के रेडर्स का प्रदर्शन हार का कारण बना।
पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने 26-11 की बढ़त बना ली थी। तमिल के लिए उनके रेडर्स और डिफेंडर्स ने शानदार काम किया। पूरी टीम के दमदार प्रदर्शन के दम पर ही तमिल ने यूपी को दो बार ऑलआउट किया और अपनी बढ़त को मजबूत किया। तमिल के लिए जहां रेड में सुकेश हेगड़े ने दमदार खेल दिखाया, तो डिफेंस में मंजीत छिल्लर ने सबसे ज्यादा अंक दिलाए। यूपी योद्धा के लिए पहला हाफ काफी निराशाजनक रहा, उनके रेडर्स और डिफेंडर्स पूरी तरह से नाकाम रहे।
दूसरे हाफ का खेल काफी धीमे तरीके से शुरू हुआ। पहले हाफ में जहां तमिल की टीम आक्रमक अंदाज में नजर रही थी, तो दूसरे हाफ में उन्होंने अपनी बढ़त को कायम रखने का प्रयास किया, जिसके कारण वो ज्यादातर समय डू और डाई रेड पर ही खेले। यूपी ने दूसरे हाफ में कुछ हद तक अच्छा किया, लेकिन पहले हाफ के बाद वो मुकाबले में वापसी नहीं कर पाए।
तमिल थलाइवाज ने मुकाबले में रेड में 19, डिफेंस में 1, एक्सट्रा का 2 और 6 अंक ऑलआउट के हासिल किए। दूसरी तरफ घरेलू टीम यूपी योद्धा ने रेड में 14, डिफेंस में 9 और एक अंक एक्सट्रा का हासिल किया।