प्रो कबड्डी लीग का 51वां मुकाबला घरेलू टीम यूपी योद्धा और तेलुगु टाइटंस के बीच रोमांचक तरीके से बराबरी पर छूटा। मुकाबला 26-26 सेटाई होने की वजह से यूपी को जबरदस्त फायदा हुआ है और वो अंक तालिका में 28 अंकों के साथ पहले स्थान पर गए हैं। तेलुगु टाइटंस भी 24 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
इस मैच में राहुल चौधऱी ने 3 रेड पॉइंट हासिल किए, जिससे एक बार फिर उन्होंने परदीप नरवाल के रिकॉर्ड की बराबरी की। अब दोनों ही खिलाड़ियों के प्रो कबड्डी लीग में 720 रेड पॉइंट हो गए हैं। हालांकि कम मैचों में यह कारनामा करने के कारण परदीप अभी भी पहले स्थान पर ही हैं।
यूपी योद्धा के लिए उनके रेडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया औऱ इस मैच में उन्होंने काम किया उससे टीम को काफी आत्मविश्वास मिलेगा। तेलुगु टाइटंस के डिफेंडर्स ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा ने 19-10 से बढ़त बना ली थी। यूपी के लिए उनके डिफेंस ने जबरदस्त खेल दिखाया, जिसके दम पर उन्होंने तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट भी किया। तेलुगु टाइटंस के लिए उनके स्टार रेडर राहुल चौधरी बिल्कुल भी नहीं चल पाए और उन्हें एक पॉइंट भी नहीं मिल पाया और यहां तक कि वो 4 बार आउट भी हुए।
दूसरे हाफ में यूपी की टीम ने जहां अपनी बढ़त को बरकरार रखने का प्रयास किया, तो तेलुगु टाइटंस को हर हालात में अंक लाने थे। राहुल चौधरी को मैच के अंतिम 10 मिनट में रेड में पॉइंट लाने शुरु किए, जिसके बाद ही 36वें मिनट में तेलुगु ने यूपी को ऑलआउट भी किया। तेलुगु ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की और एक समय अंतिम मिनट तक मैच बराबरी पर आ गया और अंतिम रेड पर जाकर यह मुकाबला टाई हो गया।