यूपी योद्धा अपने नए होम लेग का फायदा उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे और उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। यूपी की टीम को 3 मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी, तो दो मुकाबले उनके टाई रहे और अबतक वो इकलौताी ऐसी टीम है, जो अपने होम लेग में एक भी मैच जीतने में नाकाम रही है।
इसके बावजूद ग्रेटर नोएडा लेग में कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिले और साथ ही में कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया। भले ही यूपी योद्धा के लिए रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव और प्रशांत कुमार राय पूरी तरह से नाकाम रहे, लेकिन दूसरी टीमों के रेडर्स ने मिले मौकों का पूरा फायदा उठाते हुए अपनी टीम के लिए शानदार काम किया।
आइए नजर डालते हैं यूपी लेग के टॉप 5 रेडर्स पर:
5) नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)
दबंग दिल्ली के इस युवा रेडर ने अबतक काफी प्रभावित किया है और यूपी लेग में खेले गए दो मुकाबलों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। नवीन ने गुजरात के मुख्य डिफेंडर्स के सामने से पॉइंट हासिल किए, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने सुपर 10 लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। नवीन ने यूपी लेग में 2 मैचों में 17 पॉइंट हासिल किए।
4) सुकेश हेगड़े (तमिल थलाइवाज)
घरेलू टीम यूपी योद्धा के खिलाफ हुए मुकाबले में तमिल थलाइवाज के लिए स्टार रहे थे सुकेश हेगड़े। हेगड़ ने यूपी के डिफेंस के खिलाफ शानदार तरीके से रेड में अंक हासिल किए और अपनी टीम की 46-24 की जीत में अहम भूमिका भी निभाई। सुकेश ने पहले हाफ में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे हाफ में वो उसे दोहराने में कामयाब नहीं हुए, जिसके कारण वो सुपर 10 लगाने में नाकाम रहे।
3) डॉन्ग जियोन ली (गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स)
कोरिया के रेडर डॉन्ग जियोन ली ने दबंग दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में रेडिंग की जिम्मेदारी उठाई और अपनी टीम के लिए जरूरी अंक हासिल किए। सचिन तंवर के फ्लॉप होने के बाद ली ने जोगिंदर नरवाल और रविंदर पहल जैसे डिफेंडर्स के सामने शानदार प्रदर्शन किया और मैच में सुपर 10 लगाया। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने इस मुकाबले में जीत हासिल की।
2) रोहित कुमार (बेंगलुरू बुल्स )
बेंगलुरू बुल्स के कप्तान यूपी लेग में शानदार फॉर्म में नजर आए। यूपी योद्धा के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में रोहित कुमार ने शानदास सुपर 10 लगाया, इस मैच में पवन कुमार शेरावत अच्छा नहीं कर पाए थे। दूसरे मैच में रोहित ने काफी बेहतरीन कार्य किया और रेडिंग में अहम किरदार निभाते हुए अपनी टीम को जरूरी अंक दिलाए। रोहित ने यूपी लेग में खेले दो मुकाबलों में 21 रेड पॉइंट हासिल किए।
बैंगलोर के लिए अभी तक पवन कुमार शेरावत और काशिलिंग अड़के ही रेड में पॉइंट ला रहे थे, लेकिन रोहित भी अब पूरी तरह से फॉर्म में आ चुके हैं। बैंगलोर की टीम इसी वजह से काफी मजबूत नजर आ रही है।
1) मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)
मनिंदर सिंह ने यूपी लेग में घरेलू टीम के खिलाफ हुए मैच में शानदार सुपर 10 लगाया और मैच में 21 रेड में 14 अंक प्राप्त किए। उन्होंने यूपी के डिफेंडर्स को सैटल नहीं होने दिया। सिंह ने अपनी टीम के लिए ज्यादातर अंक हासिल किए और इस बात को सुनिश्चित किया कि उनकी टीम मैच में पिछड़ नहीं पाए। हालांकि अंत में वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और अंतिम रेड पर यह मुकाबला टाई रहा।
बंगाल वॉरियर्स के लिए मनिंदर सिंह का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है और टीम उनके ऊपर काफी हद तक निर्भर करती है।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें