प्रो कबड्डी 2019, 115वां मैच: नवीन कुमार ने की परदीप नरवाल के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, दिल्ली को मिली सीजन की तीसरी हार 

दबंग दिल्ली के खिलाफ रेड करते हुए मोहम्मद नबीबक्श
दबंग दिल्ली के खिलाफ रेड करते हुए मोहम्मद नबीबक्श

प्रो कबड्डी 2019 के 115वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली को 42-33 से हराया। इस जीत के साथ भले ही बंगाल दूसरे और दिल्ली पहले स्थान पर बने हुए हैं लेकिन बंगाल ने टॉप 2 में अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है।

नवीन कुमार (15) ने इस सीजन में अपने 250 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं और 19वां सुपर 10 करते ही उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा सुपर 10 लगाने के मामले में परदीप नरवाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। परदीप ने सीजन 5 में 19 सुपर 10 लगाए थे।

पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने 25-14 से बढ़त बना ली थी। बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने पहली ही रेड में टीम का खाता खोला, लेकिन इसके बाद अपनी लगातार दो रेड में वो आउट हो गए। दिल्ली के लिए नवीन ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अपनी चौथी रेड में आउट हो गए। इस बीच सुकेश हेगड़े अच्छी फॉर्म में नजर आए पॉइंट लाते हुए खिलाड़ियों को रिवाइव कराया। बंगाल ने दिल्ली को मैच के 10वें मिनट में ऑलआउट किया और 13-6 से आगे हो गए। ऑलआउट होने के बाद दिल्ली ने भी अच्छी वापसी की और नवीन ने एक ही रेड में दो पॉइंट हासिल करते हुए अंतर को कम किया। हालांकि बंगाल ने दूसरा हाफ खत्म होने से पहले दिल्ली को मैच में दूसरी बार ऑलआउट किया। दिल्ली के लिए पहले हाफ में नवीन ने अच्छा किया, तो बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने अच्छा किया।

दूसरे हाफ में भी बंगाल वॉरियर्स का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उन्होंने दिल्ली के ऊपर दबाव बनाए रखा और मैच के 26वें मिनट में मनिंदर सिंह की मल्टी पॉइंट रेड की बदौलत बंगाल ने मैच में तीसरी बार दिल्ली को ऑलआउट किया। मनिंदर सिंह इस रेड के दौरान चोटिल भी हुए, जिसके बाद उन्हें बाहर भी जाना पड़ा। नवीन ने भी दिल्ली को मैच में वापसी कराने का प्रय़ास किया और मैच के 31वें मिनट में इस सीजन का अपना 19वां और लगातार 18वां सुपर 10 लगाया। दिल्ली ने 32वें मिनट में बंगाल को पहली बार ऑलआउट किया। मनिंदर सिंह की गैरमौजूदगी में बंगाल को रेडिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने प्रयास तो काफी किया लेकिन पहले हाफ में किया गया प्रदर्शन टीम को भारी पड़ा और उन्हें इस सीजन की सिर्फ तीसरी ही शिकस्त मिली।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता