प्रो कबड्डी 2019 में आज से अहमदाबाद लेग की शुरुआत हुई और पहले मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने घरेलू टीम गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 34-28 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ तमिल थलाइवाज 20 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। गुजरात की टीम 17 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद हैं।
तमिल थलाइवाज के लिए मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट कप्तान अजय ठाकुर (9) ने हासिल किए और मोहित छिल्लर ने हाई 5 लगाया। गुजरात के लिए रोहित गुलिया ने 9 अंक लिए।
पहले हाफ में तमिल थलाइवाज ने 15-10 से बढ़त बनाई। शुरुआत में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने लीड बनाने की कोशिश की, लेकिन तमिल थलाइवाज ने गुजरात को ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया। 19 मिनट तक दोनों टीम के बीच अंतर काफी कम था, लेकिन अजय ठाकुर ने ऋतुराज कोरावी और रोहित गुलिया को आखिरी 30 सेकेंड में आउट करते हुए गुजरात को ऑलआउट दिया और बढ़त हासिल की।
दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात ने वापसी का प्रय़ास किया, लेकिन तमिल थलाइवाज ने अपनी बढ़त को शानदार तरीके से बरकरार रखा। गुजरात के डिफेंस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन तमिल ने भी अपनी गलती से मैच से अपनी पकड़ को कमजोर किया और वो ऑलआउट होने के काफी करीब भी आ गए। गुजरात के कप्तान सुनील कुमार ने हाई 5 लगाया, जिसके कारण उनकी उम्मीद मैच में बनी रही। मैच के 37वें मिनट में गुजरात ने तमिल को ऑलआउट किया और एक पॉइंट से बढ़त हासिल की। अजय ठाकुर ने 38वें मिनट में शानदार सुपर रेड करते हुए तीन अंक हासिल किए और अपनी टीम को फिर बढ़त दिलाई। अंतिम मिनट में तमिल ने फिर से गुजरात को ऑलआउट किया और इस मैच में जीत दर्ज की। गुजरात को भी मैच से एक अंक मिला।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का अगला मुकाबला 11 अगस्त को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में होगा, तो तमिल थलाइवाज का अगला मैच 17 अगस्त को बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ चेन्नई में होगा।