प्रो कबड्डी लीग 2019 का 105वां मुकाबला दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के बीच 39-39 से टाई हो गया। नवीन कुमार ने लगातार 15वां सुपर 10 लगाया और इस सीजन अपने 200 रेड प्वॉइंट भी पूरे किए। इसके अलावा पवन सेहरावत ने प्रो कबड्डी लीग में कुल मिलाकर अपने 600 प्वॉइंट पूरे कर लिए हैं।
बेंगलुरु बुल्स की तरफ से नियमित कप्तान रोहित कुमार आज नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह पवन सेहरावत कप्तानी कर रहे थे। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सेहरावत ने कहा कि वो इस मैच के नतीजे से थोड़ा निराश हैं, क्योंकि 10 प्वॉइंट से पिछड़ने के बावजूद टीम ने शानदार वापसी कर ली थी और हम ये मैच जीत सकते थे। पवन ने कहा कि हम इस बात से जरुर खुश हैं कि नियमित कप्तान रोहित कुमार की गैरमौजूदगी में भी टीम ने अच्छा खेल दिखाया। हमें लग रहा था कि रोहित की कमी खलेगी लेकिन डिफेंस और रेडर्स ने मिलकर बेहतरीन योगदान दिया। चोट के कारण वो आज के मैच में नहीं खेले, फिर भी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया।
दबंग दिल्ली के कोच कृष्ण कुमार हूडा ने कहा कि टीम से आज डिफेंस में थोड़ी गलती हो गई लेकिन मैच में ये सब चलता रहता है। बड़े से बड़े खिलाड़ी से भी गलतियां हो जाती हैं। इससे हम आगे के मैचों के लिए सीख लेंगे। उन्होंने कहा कि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बावजूद टीम की कोशिश यही रहेगी कि टॉप पर बरकरार रहा जाए।
टीम के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने कहा कि बेंगलुरु बु्ल्स ने दूसरे हाफ में बेहतरीन खेल दिखाया और इसी वजह से वो वापसी करने में सफल रहे। थोड़ी गलतियां हमारी टीम से हुईं लेकिन बेंगलुरु ने बेहतर खेल दिखाया।
वहीं टीम के स्टार रेडर नवीन कुमार ने लगातार सुपर 15वां सुपर 10 लगाने के बावजूद निराशा जताई। उन्होंने कहा कि टीम को जीत नहीं मिली इसलिए वो थोड़ा निराश हैं।