प्रो कबड्डी 2019 के 97वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 48-36 से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। बंगाल वॉरियर्स की टीम अंक तालिका में फिलहाल 63 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, वहीं हरियाणा स्टीलर्स की टीम 54 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर हैं। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से मैच में कप्तान मनिंदर सिंह ने सुपर 10 सहित सबसे ज्यादा 18 अंक हासिल किये, वहीं डिफेन्स में बलदेव सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हाई 5 सहित 6 अंक हासिल किये।
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स की टीम 30-14 से आगे थी। पहले हाफ में हरियाणा की टीम दो बार ऑल आउट हुई और इसी वजह से बंगाल ने मैच में एक जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली थी। पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह के सबसे ज्यादा 9 अंक थे और उनके अलावा डिफेन्स में बलदेव सिंह ने चार और जीवा कुमार एवं रिंकू नरवाल ने दो-दो टैकल पॉइंट हासिल किये थे। हरियाणा की तरफ से सिर्फ विनय ही प्रभावित कर सके और उन्होंने आठ रेड पॉइंट हासिल किये। उनके अलावा विकास काले ने डिफेन्स में दो अंक हासिल किये थे।
दूसरे हाफ में मनिंदर सिंह ने अपना सुपर 10 पूरा किया और मैच में अंक लेकर टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया। डिफेन्स में बलदेव सिंह ने 6 और रिंकू नरवाल ने 3 अंक हासिल किये। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से विनय ने 14 और विकास कंडोला ने 9 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। हरियाणा का डिफेन्स आज नहीं चला और यही उनकी हार का प्रमुख कारण बना।
बंगाल वॉरियर्स का अगला मुकाबला 22 सितम्बर को जयपुर में घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ और हरियाणा स्टीलर्स का अगला मैच 23 सितम्बर को जयपुर में ही पटना पाइरेट्स के खिलाफ होगा।
Published 19 Sep 2019, 20:35 IST