प्रो कबड्डी 2019 के 88वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को रोमांचक मुकाबले में 42-40 से हराया और अपने घरेलू लेग का शानदार अंत किया। बंगाल की टीम ने घरेलू लेग में एक भी मैच नहीं गंवाया और अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद दबंग दिल्ली से अब सिर्फ एक अंक पीछे है। कोलकाता में खेले गए आखिरी मैच में बंगाल वॉरियर्स की तरफ से कप्तान मनिंदर सिंह ने 17 अंक हासिल किये और टीम को जीत दिलाई। बेंगलुरु बुल्स के पवन सहरावत ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 19 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स की टीम 16-15 से आगे थी। बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 6 अंक हासिल किये और उसी की बदौलत उनकी टीम को पहले 20 मिनट में मामूली बढ़त प्राप्त हुई। बेंगलुरु बुल्स की तरफ से पहले हाफ में सुमित सिंह ने सबसे ज्यादा सात अंक हासिल किये। पहले हाफ में बुल्स की टीम एक बार ऑल आउट भी हुई।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पवन सहरावत ने सुपर रेड किया और टीम को बढ़त दिला दी। 25वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स की टीम ऑल आउट हो गई और बुल्स की बढ़त 27-20 हो गई। पवन सहरावत ने सीजन का 10वां सुपर 10 भी पूरा किया। हालाँकि बंगाल वॉरियर्स ने मैच में जबरदस्त वापसी की और 35वें मिनट में उन्होंने बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट करके 32-31 की बढ़त हासिल कर ली। बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया और आखिर में उनकी टीम को एक नजदीकी मुकाबले में जीत मिली। पवन सहरावत ने काफी कोशिश की लेकिन आखिरी रेड में उनके बाहर होने से बंगाल वॉरियर्स को जीत मिल गई।
बंगाल की तरफ से मोहम्मद नबीबक्श ने डिफेन्स में हाई 5 सहित मैच में 9 अंक लिए और कप्तान का बखूबी साथ दिया।
बंगाल वॉरियर्स का अगला मैच 19 सितम्बर को पुणे में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ और बेंगलुरु बुल्स का अगला मुकाबला 20 सितम्बर को पुणे में पुनेरी पलटन के खिलाफ होगा।