प्रो कबड्डी 2019 के 46वां मुकाबला में बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच मुकाबला 30-30 से टाई हुआ। दिल्ली की टीम 29 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए, तो बंगाल वॉरियर्स 28 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
बंगाल के दिग्गज खिलाड़ी जीवा कुमार ने प्रो कबड्डी में अपना 100वां मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने डिफेंस 4 अंक भी हासिल किए। इसके अलावा उनकी टीम की तरफ से के प्रपंजन ने सुपर 10 लगाया। दबंग दिल्ली के लिए नवीन ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए एक और सुपर 10 लगाया।
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली ने 18-11 से विशाल बढ़त बनाई। शुरुआत से ही दिल्ली की टीम ने बंगाल के ऊपर दबाव बनाया, जिसका असर वॉरियर्स के डिफेंडर्स के ऊपर देखने को मिला। उन्होंने काफी विफल टैकल किए। दिल्ली के लिए रेडिंग में नवीन कुमार ने काफी अच्छा किया, तो डिफेंस में जोगिंदर नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली ने बंगाल को चौथे ही मिनट में ऑलआउट किया था। बंगाल के लिए उनके रेडर्स तो चले, लेकिन उनका डिफेंस कमजोर नजर आया।
दूसरे हाफ में बंगाल वॉरियर्स ने मैच में जबरदस्त वापसी की और दिल्ली के ऊपर दबाव बनाया। उन्होंने सबसे पहले नवीन को आउट किया, फिर रेडर्स के प्रदर्शन के दम पर अंतिम 10 मिनट में दिल्ली को पहली बार आउट किया औऱ मुकाबले को 25-25 की बराबरी पर लेकर आए। इसके बाद के प्रपंजन ने सुपर रेड लगाते हुए बंगाल को अहम समय पर बढ़त दिलाई। नवीन ने दिल्ली को वापसी कराने का प्रयास किया, लेकिन बगा के प्रपंजन ने मैच की आखिरी रेड में आउट हो गए और यह मुकाबला टाई हो गया। दोनों ही टीमों को 3-3 अंक मिले।
प्रो कबड्डी में कल दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स का मैच तेलुगु टाइटंस के खिलाफ होगा, तो दूसरा मुकाबला घरेलू टीम तमिल थलाइवाज का पुनेरी पलटन के खिलाफ होना है।