प्रो कबड्डी 2019, 81वां मैच: बंगाल वॉरियर्स ने आखिरी मिनट में जीता हारा हुआ मुकाबला, दिग्गज का बड़ा कारनामा

बंगाल वॉरियर्स बनाम पुनेरी पलटन
बंगाल वॉरियर्स बनाम पुनेरी पलटन

प्रो कबड्डी 2019 के 81वें मुकाबले में घरेलू टीम बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पलटन को 42-39 से हराते हुए अपने होम लेग में पहली जीत दर्ज की। बंगाल की टीम 48 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पुणे अभी भी 10वें स्थान पर ही हैं।

इसके साथ ही गिरीश मारूती एर्नाक ने पीकेएल करियर में 250 टैकल पॉइंट पूरे किए और वो यह कारनामा करने वाले छठे खिलाड़ी बने हैं।

पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने 21-20 से मामूली बढ़त बनाई। पुनेरी पलटन ने मैच की जबरदस्त शुरुआत की और वो एक समय 4-0 से आगे थे, लेकिन यहां से बंगाल ने मैच में वापसी की और कप्तान मनिंदर सिंह के सुपर रेड के दम पर मैच में पहली बार बढ़त हासिल की। इसकी बदौलत ही मैच के नौवें मिनट में ही पुनेरी पलटन को ऑलआउट किया। हालांकि ऑलआउट होने के बाद पुनेरी पलटन ने भी जबरदस्त वापसी की और रेडर्स के दम पर पहला हाफ खत्म होने से पहले 18वें मिनट में बंगाल को पहली बार ऑलआउट किया।

दूसरे हाफ की शुरुआत से पुनेरी पलटन ने अच्छा खेल दिखाया और जल्द ही बढ़त हासिल की और लगाार उसे बरकरार रखने का प्रयास किया। पुणे के लिए इस सीजन में ज्यादातर मौकों पर सुपर सब की भूमिका निभाने वाले पंकज मोहिते ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। पुणे ने मैच के 35वें मिनट में बंगाल को दूसरी बार ऑलआउट कर इस मैच में अपनी बढ़त को और भी ज्यादा मजबूत किया। सुकेश हेगड़े ने अहम मौके पर सुपर रेड की और अपनी टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया। मोहम्मद नबीबक्श ने मैच के आखिरी मिनट में सुपर रेड की और पुणे के तीनों खिलाड़ियों को आउट करके उन्हें ऑलआउट किया। इसी की बदौलत उन्होंने रोमांचक तरीके से हारे हुए मैच में जीत दर्ज की।

बंगाल वॉरियर्स का अगला मुकाबला 11 सितंबर को यू मुंबा के खिलाफ कोलकाता में होगा। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन का अगला मैच अपने होम लेग के पहले दिन 14 सितंबर को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ पुणे में होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता