प्रो कबड्डी 2019 के 128वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 33-29 से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। बंगाल वॉरियर्स ने लीग स्टेज का अंत जीत के साथ किया और अगर दबंग दिल्ली अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से हार जाती है, तो बंगाल की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर ही लीग स्टेज खत्म करेगी। तमिल थलाइवाज की टीम के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा और अंक तालिका में वह आखिरी स्थान पर रहेंगे।
पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 13-13 की बराबरी पर थी और मुकाबला काफी नजदीकी थी। हालाँकि दूसरे हाफ में बंगाल की टीम ने फॉर्म में जबरदस्त वापसी की और तमिल थलाइवाज 26वें मिनट में ऑल आउट करके मैच में 22-16 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की और यही बढ़त अंत में निर्णायक साबित हुई। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से मोहम्मद नबीबक्श ने मैच में 7 अंक हासिल किये, वहीं रिंकू नरवाल ने डिफेन्स में हाई 5 पूरा करते हुए 5 अंक हासिल किये। इसके अलावा सुकेश हेगड़े ने 6 रेड पॉइंट लिए। सौरभ पाटिल के नाम रेडिंग में चार अंक आये, वहीं बलदेव सिंह ने डिफेन्स में 2 अंक हासिल किये।
तमिल थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी ने रेडिंग में 7 और सागर ने डिफेन्स में हाई 5 के साथ 5 अंक लिए लेकिन टीम को एक और हार से नहीं बचा सके। अजीत ने रेडिंग में 4 और रण सिंह ने टैकल के दो अंक सहित मैच में 3 अंक लिए, लेकिन तमिल थलाइवाज की टीम एक बार फिर विपक्षी टीम के सामने ढेर हो गई।
राहुल चौधरी ने अपने 950 रेड पॉइंट भी पूरे किये और इसके अलावा उन्होंने 800 टच पॉइंट भी पूरे किये। रिंकू नरवाल ने अपने 100 पॉइंट पूरे किये।