प्रो कबड्डी लीग के तीसरे मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पिछले साल की विजेता टीम बेंगलुरू बुल्स को 42-24 से करारी शिकस्त देते हुए इस सीजन की जीत के साथ बेहतरीन शुरुआत की। बुल्स को उनके दोनों स्टार रेडर्स रोहित कुमार (4) और पवन सेहरावत (8) ने निराश किया। मैच में दोनों गुजरात के डिफेंस के ऊपर दबाव ही नहीं बना पाए। गुजरात की टीम के लिए सभी खिलाड़ियों का योगदान देखने को मिला, जिसके कारण उन्हें जीत मिली।
बेंगलुरू बुल्स ने पिछले मैच की स्टार्टिंग सेवन में एक बदलाव किया, उन्होंने विजय कुमार की जगह टीम में सौरभ नंदल को मौका दिया। दूसरी तरफ गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की स्टार्टिंग सेवन मे रोहित गुलिया, सचिन, सुनील, परवेश भैंसवाल, सुमित, मोरे जीबी और अंकित को मौका दिया।
पहले हाफ के बाद पिछले दो सीजन की फाइनलिस्ट गुजरात फॉर्च्यूजायंट्स ने 21-10 से बढ़त बनाई। गुजरात ने पूरे हाफ में अपना दबदबा दिखाया और गत विजेता टीम बेंगलुरू बुल्स को दो बार ऑलआउट किया। शुरुआती 20 मिनट में रेडिंग में सचिन और रोहित गुलिया का अहम योगदान रहा, तो डिफेंस में कप्तान सुनील मलिक ने अच्छा प्रदर्शन किया। बैंगलोर को उनके दो स्टार रेडर पवन सेहरावत और कप्तान रोहित कुमार ने निराश किया, दोनों कुल मिलाकर 5 बार आउट हुए।
दूसरे हाफ में भी गुजरात की टीम का बोलबाला देखने को मिल रहा था, लेकिन बैंगलोर के स्टार रेडर पवन सेहरवात ने सुपर रेड (4 अंक) करते हुए टीम को मैच में जबरदस्त वापसी कराई। गुजरात की डिफेंस ने लेकिन जल्द ही पवन के ऊपर दबदबा बनाया और लगातार दो रेड में उनको आउट करके बुल्स के ऊपर दबदबा बनाया। इस बीच सोनू ने 34वें मिनट में सुपर रेड करते हुए गुजरात की टीम की बढ़त को बढ़ाया और जल्द ही बुल्स की टीम तीसरी बार ऑलआउट हो गई और मैच से लगभग बाहर हो गई। गुजरात के कप्तान सुनील कुमार ने हाई 5 लगाया और बुल्स को एक बार फिर ऑलआउट किया। इसी वजह से गुजरात की टीम को जीत मिली। बुल्स को मैच में एक अंक भी नहीं मिला।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स अपना अगला मैच शुक्रवार 26 जुलाई को यूपी योद्धा के खिलाफ खेलेगी, तो बेंगलुरू बुल्स अपना अगला मैच 28 जुलाई को यू-मुंबा के खिलाफ मुंबई में खेलेंगे।