प्रो कबड्डी 2019 के 67वें मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने घरेलू टीम बेंगलुरु बुल्स को 32-23 से हराया। गुजरात ने इस सीजन में लगातार दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को हराया है। गुजरात की टीम 30 अंकों के साथ छठे स्थान आ गए हैं। दूसरी तरफ बुल्स अभी भी 5वें स्थान पर ही हैं।
पहले हाफ के बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 18-12 से बढ़त बनाई। शुरुआत घरेलू टीम बेंगलुरु बुल्स ने काफी अच्छी की, लेकिन टीम ने 3 पॉइंट्स एक्सट्रा के रूप में गुजरात को देकर उन्हें मैच में पकड़ बनाने का पूरा मौका दिया। इसके बाद गुजरात के डिफेंस ने रोहित कुमार और पवन सहरावत को लगातार आउट किया और मैच के 14वें मिनट में बुल्स को ऑलआउट किया। बुल्स के लिए सिर्फ डिफेंडर सौरभ नंदल ने काफी प्रभावित किया और अपना हाई 5 पूरा किया
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के डिफेंस का बोलबाला देखने को मिला। बुल्स ने जहां दो सुपर टैकल के दम पर टीम को वापसी जरूर कराई, लेकिन पवन सहरावत और रोहित कुमार भी टीम को रेड में पॉइंट दिलाने में लगातार विफल होते रहे। इसका फायदा गुजरात को हुआ और उन्होंने जो बढ़त बनाई हुई थी, उसे बरकरार रखा और अंत में इस मैच में जीत दर्ज की। बुल्स को मैच की आखिरी रेड में ऑलआउट होना पड़ा महंगा और उन्हें एक अंक भी नहीं मिला।
इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के लिए सौरभ नंदल ने 8 टैकल पॉइंट लिए, तो गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के लिए सुनील (3) और परवेश (4) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रोहित कुमार और पवन सहरावत को इस मैच में सिर्फ 3-3 अंक मिले।
बेंगलुरु बुल्स का अगला मुकाबला 1 सितंबर को तमिल थलाइवाज के खिलाफ बैंगलोर में होगा, तो गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का अगला मैच 7 सितंबर को बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ कोलकाता में होगा।