प्रो कबड्डी 2019, 36वां मैच: हरियाणा स्टीलर्स ने रोमांचक मैच में बेंगलुरु बुल्स को हराया, रोहित कुमार का बड़ा कारनामा

रोहित कुमार का बड़ा कारनामा
रोहित कुमार का बड़ा कारनामा

प्रो कबड्डी 2019 के 36वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 33-30 से हराकर शानदार जीत दर्ज की और 16 अंकों के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ बुल्स की टीम 21 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। विकास खंडोला ने सुपर 10 लगाया।

पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने 17-16 से मामूली बढ़त बनाई। बैंगलोर की टीम ने शुरुआत में हरियाणा की टीम के ऊपर दबाव बनाया। बुल्स के कप्तान रोहित कुमार पूरी तरह से फॉर्म में दिखाई दिए और उनके शानदार प्रदर्शन के बदौलत ही उनकी टीम हरियाणा को 11वें मिनट में ऑलआउट करने में कामयाब हुए। इस बीच 13वें मिनट में रोहित कुमार ने प्रो कबड्डी में अपने 600 रेड पॉइंट पूरे किए और ऐसा करने वाले वो 5वें खिलाड़ी बने हैं। पहले हाफ के आखिरी 7 मिनट में स्टीलर्स के डिफेंस ने रोहित कुमार और पवन कुमार सेहरावत को आउट करते हुए बुल्स की बढ़त को कम किया और वो बुल्स को ऑलआउट करने के काफी करीब भी आए। 20वें मिनट में उन्होंने ऐसा करते हुए जबरदस्त वापसी की।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने ही एक दूसरे को बढ़त में ज्यादा इजाफा नहीं करने दिया। हालांकि हरियाणा के डिफेंडर्स ने बुल्स के रेडर्स के ऊपर दबाव बनाए रखा। बुल्स के पास मौका था जब हरियाणा के कोर्ट में सिर्फ तीन खिलाड़ी रह गए थे, लेकिन विकास खंडोला ने अपनी टीम को बचाया। स्टीलर्स के डिफेंडर विकास काले ने बेहतरीन हाई 5 लगाया। अंत में डिफेंस के प्रदर्शन के दम पर ही हरियाणा ने इस रोमांचक मैच को जीता और बुल्स को सिर्फ एक अंक मिला।

बेंगलुरु बुल्स का अगला मुकाबला 12 अगस्त को यूपी योद्धा के खिलाफ होगा, तो हरियाणा स्टीलर्स का अगला मैच 14 अगस्त को यूपी योद्धा के खिलाफ अहमदाबाद में ही होगा।

Quick Links