प्रो कबड्डी लीग 2019 का 105वां मुकाबला दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के बीच 39-39 से टाई हो गया। नवीन कुमार ने लगातार 15वां सुपर 10 लगाया और इस सीजन अपने 200 रेड प्वॉइंट भी पूरे किए। इसके अलावा पवन सेहरावत ने प्रो कबड्डी लीग में कुल मिलाकर अपने 600 प्वॉइंट पूरे कर लिए हैं। दबंग दिल्ली पहले पायदान पर बनी रहेगी। वो प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं और बेंगलुरु बुल्स 5वें पायदान पर आ गई है।
बेंगलुरु बुल्स की तरफ से नियमित कप्तान रोहित कुमार आज नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह पवन सेहरावत कप्तानी कर रहे थे। एक प्रमुख रेडर ना होने के बावजूद बेंगलुरु बुल्स ने शुरुआत में ही 4 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। हालांकि इसके बाद दबंग दिल्ली ने भी शानदार वापसी की और 13वें मिनट तक स्कोर 11-11 से बराबर कर लिया। 19वें मिनट में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट कर 4 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। हाफ टाइम तक तक स्कोर 22-19 से दिल्ली के पक्ष में रहा। पहले हाफ में दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 8 और बेंगलुरु बुल्स के लिए कप्तान पवन सेहरावत ने 7 प्वॉइंट लिए।
दूसरे हाफ में भी दबंग दिल्ली ने अपनी बढ़त बनाए रखी। 32वें मिनट में एक बार फिर दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु को ऑल आउट कर दिया और 10 प्वॉइंट की बड़ी बढ़त बना ली। हालांकि इसके बाद बेंगलुरु ने भी दिल्ली को ऑल आउट कर स्कोर डिफरेंस सिर्फ 2 प्वॉइंट का कर दिया। 34वें मिनट तक स्कोर 35-33 था। 35वें मिनट तक बेंगलुरु ने एक प्वॉइंट की बढ़त भी बना ली। आखिर में मुकाबला 39-39 से टाई रहा। बेंगलुरु के लिए पवन सेहरावत ने 17 और दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 14 प्वॉइंट लिए।
दबंग दिल्ली का अगला मैच 26 सितंबर को पटना पाइरेट्स से है, वहीं बेंगलुरु बुल्स अपना अगला मुकाबला 27 सितंबर को यू-मुंबा के खिलाफ खेलेगी।