प्रो कबड्डी 2019 के 91वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 34-30 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दबंग दिल्ली की टीम 64 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं गुजरात की टीम 35 अंक के साथ 8वें पायदान पर है। गुजरात ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी की लेकिन वो अपनी हार को टाल नहीं सके।
पहले हाफ में पूरी तरह से दबंग दिल्ली की टीम हावी रही। दबंग दिल्ली के डिफेंस और नवीन कुमार ने पहले हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन किया। 10 मिनट के अंदर ही दिल्ली ने गुजरात को ऑल आउट कर दिया। नवीन कुमार ने एक ही रेड में गुजरात के 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाकर पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया और यहां से दिल्ली ने 7 प्वॉइंट की बड़ी बढ़त बना ली। पहले हाफ के आखिरी मिनट में नवीन कुमार ने एक बार फिर दो प्वॉइंट लाकर गुजरात को दूसरे ऑल आउट के एकदम करीब ला दिया। पहले हाफ में स्कोर 20-9 से दिल्ली के पक्ष में रहा और नवीन कुमार ने 8 प्वॉइंट लिए।
हालांकि दूसरे हाफ में गुजरात ने भी दबंग दिल्ली को ऑल आउट कर बेहतरीन वापसी की। 30वें मिनट तक दिल्ली की बढ़त सिर्फ 4 प्वॉइंट की रह गई। लेकिन मैच के आखिरी पलों में दिल्ली ने वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया। दबंग दिल्ली के लिए नवीन 'एक्सप्रेस' ने एक बार फिर सुपर 10 लगाया। ये उनका लगातार 13वां सुपर 10 है। वहीं गुजरात के लिए रोहित गुलिया ने सुपर 10 लगाया और कुल 13 प्वॉइंट लिए। हालांकि वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
दबंग दिल्ली का अगला मुकाबला 16 सितंबर को तेलुगु टाइटंस से होगा। वहीं गुजरात का अगला मैच 21 सितंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा।