प्रो कबड्डी 2019, 41वां मैच: बंगाल वॉरियर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को हराया, अंक तालिका में हासिल किया दूसरा स्थान 

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स

प्रो कबड्डी 2019 के 41वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने घरेलू टीम गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 28-26 से हराते हुए इस सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की और वो अंक तालिका में 25 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ गुजरात की यह लगातार पांचवीं हार है। गुजरात की टीम को अभी भी अपने होम लेग में पहली जीत की तलाश है।

बंगाल की जीत में उनके रेडर्स ने अहम भूमिका निभाई। के प्रपंजन (8) और मनिंदर सिंह (5) ने गुजरात के डिफेंस के ऊपर लगातार दबाव बनाया, जिसके कारण वो पूरी तरह से नाकाम हुए। गुजरात के लिए रेड में सोनू (8) और डिफेंस में सुनील (6) ने अच्छा किया।

पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के ऊपर 17-12 से बढ़त बनाई। वैसे तो लगभग पूरे हाफ में ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। किसी भी टीम ने एक दूसरे को आगे नहीं निकलने दिया। हालांकि 19वें मिनट में मोहम्मद नबीबख्श ने गुजरात फॉर्च्यूनजांयट्स को पहले हाफ में ऑलआउट दिया। पहले 20 मिनट में एक बार फिर गुजरात को उनके डिफेंस ने काफी निराश किया।

दूसरे हाफ की शुरुआत में बंगाल वॉरियर्स ने अपनी बढ़त को बेहतरीन तरीके से बरकार रखा, लेकिन अंतिम 10 मिनट में गुजरात की टीमे कप्तान सुनीन ने दो सुपर टैकल के दम पर अपना हाई 5 पूरा किया और साथ ही मुकाबले को अहम मौके पर बराबरी पर लेकर आए। हालांकि प्रपंजन ने अंतिम 30 सेकेंड में की गई डू और डाई रेड में अहम पॉइंट हासिल किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। गुजरात को सिर्फ एक अंक से संतोष करना पड़ा।

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का अगला मुकाबला 16 अगस्त को जयपुर पिकं पैंथर्स के खिलाफ चेन्नई में होगा, तो बंगाल वॉरियर्स का अगला मैच 17 अगस्त को दबंग दिल्ली के खिलाफ चेन्नई में होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता