प्रो कबड्डी 2019, 62वां मैच: हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 41-25 से हराया, अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंची

विकास कंडोला का एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन
विकास कंडोला का एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 62वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को एकतरफा मुकाबले में 41-25 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हरियाणा की टीम अंक तालिका में अब 36 प्वाइंट के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है। वहीं गुजरात की ये पिछले 8 मैच में सातवीं हार है। गुजरात की टीम मैच में 3 बार ऑल आउट हुई और ये उनकी इस सीजन की सबसे बड़ी हार है।

पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स के लिए प्वाइंट की शुरूआत स्टार रेडर विकास कंडोला ने की। वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के लिए मगसोदलू ने दो प्वाइंट लाकर टीम का खाता खोला। शुरुआत में हरियाणा ने 3 प्वाइंट की बढ़त बनाई। 14वें मिनट में विकास कंडोला ने सुपर रेड कर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को ऑल आउट कर दिया और 9 प्वाइंट की एक बड़ी बढ़त बना ली। हाफ टाइम तक स्कोर 20-11 से हरियाणा स्टीलर्स के पक्ष में रहा। पहले हाफ में हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने 6 और प्रशांत कुमार ने 5 प्वाइंट लिए। जबकि गुजरात के लिए मगसूदलू और रोहित गूलिया ने 4-4 प्वाइंट लिए। पहले हाफ में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का डिफेंस पूरी तरह से फ्लॉप रहा।

हरियाणा ने दूसरे हाफ की शुरूआत भी शानदार तरीके से की और 2 प्वाइंट ले लिए लेकिन इसके बाद गुजरात ने सुपर टैकल कर लिया। 25वें मिनट में एक बार फिर हरियाणा ने गुजरात को ऑल आउट कर 13 प्वाइंट की विशाल बढ़त बना ली। 31वें मिनट में विनय ने सुपर रेड कर एक बार फिर गुजरात को ऑल आउट कर हरियाणा की जीत सुनिश्चित कर दी। हरियाणा के लिए प्रशांत कुमार और विकास कंडोला ने 8-8 प्वाइंट लिए, वहीं रवि कुमार ने हाई फाइव पूरा किया। गुजरात के लिए मगसूदलू, रोहित गूलिया और जीबी मोरे ने 4-4 प्वाइंट लिए।

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का अगला मुकाबला 31 अगस्त को बेंगलुरु बुल्स से होगा। वहीं हरियाणा स्टीलर्स का अगला मैच 2 सितंबर को पुनेरी पलटन से है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता