प्रो कबड्डी 2019, 28वां मैच: पुनेरी पलटन की लगातार दूसरी जीत, गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को रोमांचक मुकाबले 33-31 से हराया

गुजरात फार्च्यूनजायंट्स vs पुनेरी पलटन
गुजरात फार्च्यूनजायंट्स vs पुनेरी पलटन

पटना में खेले गए प्रो कबड्डी के सातवें सीजन के 28वें मैच में पुनेरी पलटन ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 33-31 से हराया। पुनेरी पलटन की यह पांच मैचों में सिर्फ दूसरी जीत है और पटना लेग में उन्होंने लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की यह लगातार दूसरी हार है। पुनेरी पलटन की तरफ से पवन कादियान ,अमित कुमार और गिरीश मारुती एर्नाक ने सबसे ज्यादा 6-6 अंक हासिल किये। गुजरात की तरफ से सचिन ने 9 अंक लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

पहले हाफ के बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 17-14 की बढ़त हासिल कर ली थी। हालाँकि 9-15 से पिछड़ने के बाद पुनेरी पलटन ने पहले हाफ के अंत में वापसी की और गुजरात की बढ़त को तीन अंकों तक सीमित कर दिया। पुनेरी पलटन की टीम पहले हाफ में एक बार ऑल आउट भी हुई। 20 मिनट के बाद मैच में सबसे ज्यादा 5-5 अंक गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के जीबी मोरे एवं रोहित गुलिया और पुनेरी पलटन के पवन कादियान ने लिए थे।

दूसरे हाफ के शुरूआती 10 मिनट में पुनेरी पलटन ने पहले हाफ के लय को बरकरार रखा और 30वें मिनट तक 26-24 की बढ़त हासिल कर ली थी। हालाँकि सचिन ने गुजरात की मैच में फिर से वापसी करवाई और जब पांच मिनट बचे थे, तब स्कोर 28-27 के साथ पुनेरी के पक्ष में था। पुनेरी ने अपनी इस बढ़त को बरकरार रखा और गुजरात के हाथ निराशा हाथ लगी। आखिरी लम्हों में मैच बेहद रोमांचक हो गया था, लेकिन पुनेरी पलटन ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को आखिरी तक आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया।

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का अगला मैच 10 अगस्त को तमिल थलाइवाज एवं पुनेरी पलटन का अगला मैच 10 अगस्त को ही दबंग दिल्ली से होगा। यह दोनों मैच अहमदाबाद लेग के पहले दिन खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़