प्रो कबड्डी 2019 के 37वें मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 30-24 से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की, तो गुजरात की यह लगातार चौथी हार है। तेलुगु की टीम 10 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं, तो गुजरात की टीम 18 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। तेलुगु टाइटंस के लिए विशाल भारद्वाज ने, तो तेलुगु टाइटंस के लिए परवेश भैंसवाल ने हाई 5 लगाते हुए 7 पॉइंट हासिल किए।
पहले हाफ के तेलुगु टाइटंस की टीम 17-13 से आगे थी। तेलुगु टाइटंस ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और सिर्फ 7वें ओवर में ही गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को ऑलआउट किया। इस सीजन में तेलुगु की टीम ने पहली बार अपनी विपक्षी टीम को ऑलआउट किया। हालांकि गुजरात ने भी बेहतरीन तरीके से वापसी की और तेलुगु को ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया। हालांकि तेलुगु टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई ने गुजरात के डिफेंस को चलने नहीं दिया, जिसके कारण पहले हाफ के बाद भी टाइटंस की टीम ने बढ़त बनाई रखी।
दूसरे हाफ में भी गुजरात ने बेहतरीन तरीके से वापसी का प्रयास किया, लेकिन तेलुगु के डिफेंस ने फॉर्म में वापसी की और अपनी टीम की बढ़त को बरकरार रखा, जिसके कारण फॉर्च्यूनजायंट्स के ऊपर काफी दबाव बना। गुजरात के लिए परवेश भैंसवाल ने हाई 5 लगाया, तो तेलुगु टाइटंस के लिए विशाल भारद्वाज ने हाई 5 लगाया। तेलुगु की बढ़त अंत में इतनी थी कि उन्होंने इस सीजन का पहला मैच जीता , तो दूसरी तरफ गुजरात को भी एक अंक मिला। हालांकि वो अपने हार के सिलसिले को तोड़ने नाकाम हुए।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का अगला मुकाबला 14 अगस्त को बगाल वॉरियर्स के खिलाफ अहमदाबाद में होगा, तो तेलुगु टाइटंस का अगला मैच 12 अगस्त को बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ अहमदाबाद में ही होगा।