प्रो कबड्डी 2019, 118वां मैच: पवन सेहरावत ने इतिहास रचते हुए परदीप नरवाल का रिकॉर्ड तोड़ा, बैंगलोर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया

पवन सेहरवात ने बुल्स को पहुंचाया प्लेऑफ में
पवन सेहरवात ने बुल्स को पहुंचाया प्लेऑफ में

प्रो कबड्डी 2019 के 118वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 59-36 से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इस जीत में सबसे बड़े हीरो पवन सेहरावत रहे, जिन्होंने इतिहास रचते हुए प्रो कबड्डी इतिहास के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया। पवन सेहरावत (39) ने परदीप नरवाल (34) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसी के साथ बंगाल वॉरियर्स ने भी सीधे सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने 28-18 से बढ़त बनाई। हरियाणा स्टीलर्स ने अपने तीनों रेडर्स के दम पर बेहतरीन शुरुआत की और बुल्स को छठे मिनट में ऑलआउट करते हुए बढ़त बनाई। हालांकि यहां से बैंगलोर के कप्तान पवन सेहरावत ने अपनी टीम को कमाल की वापसी कराई और अगले 14 मिनट में घरेलू टीम को दो बार ऑलआउट किया और विशाल बढ़त हासिल की। पवन ने पहले हाफ में 18 रेड पॉइंट्स हासिल किए, तो हरियाणा के लिए प्रशांत ने 6, तो विनय ने 5 रेड पॉइंट हासिल किए। हरियाणा के डिफेंस ने काफी निराश किया, वो सिर्फ 2 ही पॉइंट हासिल कर पाए।

दूसरे हाफ में भी पवन सेहरवात ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और हरियाणा की डिफेंस को मैच में आने ही नहीं दिया। हालांकि हरियाणा के रेडर्स भी लगातार पॉइंट लाते रहे और उन्होंने दोनों टीमों के अंतर को कम करने का प्रयास किया। इस बीच हरियाणा के प्रशांत कुमार राय ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। बुल्स ने मैच के 33वें मिनट में हरियाणा को तीसरी बार ऑलआउट किया। पवन सेहरावत ने मैच के 35वें मिनट में 35वां रेड पॉइंट हासिल करते हुए इतिहास रचा और एक मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट लाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हरियाणा की टीम 38वें मिनट में एक बार फिर ऑलआउट हो गई। अंत में बुल्स ने आसानी से इस मैच को जीत लिया।

Quick Links