प्रो कबड्डी 2019, 114वां मैच: हरियाणा स्टीलर्स ने होम लेग में जीता पहला मैच, प्ले ऑफ के लिए किया क्वालीफाई

हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ रेड करते हुए रोहित गुलिया
हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ रेड करते हुए रोहित गुलिया

प्रो कबड्डी 2019 के 114वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने नजदीकी मुकाबले में गुजरात को 38-37 से हराते हुए अपने होम लेग की पहली जीत दर्ज की। हरियाणा की टीम ने इसके साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। दूसरी तरफ गुजरात ने अंतिम समय में आकर इस मैच को गंवाया और अब उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। विकास कंडोला के सुपर 10 ने टीम की जीत में निभाई अहम भूमिका।

पहले हाफ के बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 19-14 से बढ़त बनाई। गुजरात ने मैच की शुरुआत अच्छी की और सातवें मिनट में ही उन्होंने घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट किया। गुजरात की टीम ने विकास कंडोला को खुलकर खेलने नहीं दिया, जिसके कारण उन्हें फायदा हुआ। हरियाणा की टीम ने भी वापसी का प्रय़ास किया, लेकिन उनके डिफेंस ने एक बार फिर निराश किया। गुजरात के लिए रोहित गुलिया और सोनू ने अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखा।

दूसरे हाफ की शुरुआत हरियाणा ने अच्छे तरीके से की और दोनों टीमों के बीच के अंतर को कम किया। हरियाणा की टीम एक समय में गुजरात को 3 खिलाड़ियों पर भी ले आई थी, लेकिन गुजरात ने विकास कंडोला को सुपर टैकल कर आउट कर न सिर्फ अपनी बढ़त में इजाफा किया, बल्कि वो एक बार फिर हरियाणा को ऑलआउट करने के करीब आ गए। हरियाणा ने भी रोहित गुलिया को सुपर टैकल किया और एक बार फिर वापसी का प्रयास किया। विकास कंडोला ने मैच के 33वें मिनट में एक बेहतरीन सुपर रेड की और मुकाबले को काफी रोमांचक बनाया। गुजरात की टीम ने लेकिन एक बार फिर विकास को सुपर टैकल के जरिए आउट करते हुए खुद को ऑलआउट होने से बचाए रखा। हरियाणा को गुजरात को ऑलआउट करने के काफी मौके मिले, लेकिन वो बुरी तरह नाकाम हुए, जिसके कारण वो बढ़त बना ही नहीं पाए। आखिरकार मैच के 38वें मिनट में विकास कंडोला की रेड की बदौलत गुजरात ऑलआउट हुई और हरियाणा ने बढ़त बनाई। इसी के वजह से हरियाणा की टीम रोमांचक जीत दर्ज कर पाई।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment