प्रो कबड्डी लीग में पटना लेग के दूसरे दिन पहले मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को 35-28 से हराया। थलाइवाज की यह चार मैचों में दूसरी जीत है और अब वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच में 13 अंक हासिल किये। हरियाणा की तरफ से विकास कंडोला ने आठ अंक हासिल किये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स 19-10 से आगे थी और तमिल थलाइवाज की टीम का अनुभव काम नहीं आया। हरियाणा की तरफ से विकास कंडोला ने बढ़ियाप्रदर्शन करते हुए पहले 20 मिनट में 6 अंक हासिल किये। उनके अलावा विनय ने चार और नवीन ने तीन अंक हासिल किये। तमिल थलाइवाज की तरफ से रेडिंग में राहुल चौधरी ने चार और अजय ठाकुर ने तीन अंक हासिल किये, लेकिन डिफेन्स बुरी तरह फ्लॉप रहा। इसके अलावा पहले हाफ में तमिल थलाइवाज की टीम दसवें मिनट में ऑल आउट भी हुई।
दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज ने बढ़िया वापसी की और 25वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट कर दिया। मैच के 31वें मिनट में राहुल चौधरी ने अपना सुपर 10 पूरा किया और 33वें मिनट में एक बार फिर हरियाणा स्टीलर्स ऑल आउट हो गई और उसके बाद उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला। राहुल चौधरी ने बेहतरीन रेडिंग की और 13 अंक हासिल किये एवं डिफेन्स में मंजीत छिल्लर ने तीन अंक हासिल करके दूसरे हाफ में हरियाणा को निराश कर दिया। तमिल के कप्तान अजय ठाकुर ने भी पांच अंक हासिल किये। विकास कंडोला और विनय पहले हाफ के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और टीम को हार से भी नहीं बचा पाए।
तमिल थलाइवाज का अगला मुकाबला 7 अगस्त को यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स का सामना घरेलू टीम पटना पाइरेट्स से होगा।