प्रो कबड्डी 2019 के 47वें मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-29 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टाइटंस की यह सिर्फ दूसरी ही जीत है और अब वो 18 अंकों के साथ नौ स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स की टीम अभी भी 21 अंकों के साथ छठे स्थान पर बने हुए हैं।
तेलुगु टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सुपर 10 लगाया और उन्होंने 18 अंक हासिल किए। उन्हें सूरज देसाई (6) और विशाल भारद्वाज (3) का भी अच्छा साथ मिला। हरियाणा स्टीलर्स के लिए उनके रेडर्स ने फिर भी जज्बा दिखाया, लेकिन उनका डिफेंस पूरा से फेल रहा।
पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस ने 21-13 से बढ़त बनाई। शुरुआत में यह मुकाबला दोनों टीमों के रेडर्स के बीच की जंगके रूप में चल रहा था, लेकिन जल्द ही तेलुगु के डिफेंस ने उनको बढ़त दिलाई, जिससे हरियाणा के ऊपर दबाव बनाया। जहां मैच एक समय 9-9 से बराबरी पर था, लेकिन तेलुगु ने बढ़त बनाई और 17वें मिनट में हरियाणा को ऑलआउट किया। तेलुगु के दिग्गज रेडर सिद्धार्थ देसाई पूरी तरह से फॉर्म में दिखाई दिए, जिससे टाइटंस को फायदा हुआ।
दूसरे हाफ में भी तेलुगु टाइटंस का दबदबा देखने को मिला और सिद्धार्थ देसाई ने न सिर्फ अपना सुपर 10 पूरा किया, बल्कि मैच के 29वें मिनट में हरियाणा को दूसरी बार ऑलआउट करके लगभग उन्हें मैच से बाहर भी कर दिया। मैच में दो बार ऑलआउट होने के बाद स्टीलर्स की टीम वापसी का मौका खत्म हो गया था, लेकिन अंतिम मिनट में तेलुगु को ऑलआउट करके मैच से एक अंक हासिल करने का मौका था, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हुए। तेलुगु को आसानी से जीत मिली।
प्रो कबड्डी में कल चेन्नई लेग में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में यू-मुंबा का मैच हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ होगा, तो दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ होगा।