प्रो कबड्डी 2019 के 121वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगु टाइटंस को एकतरफा मुकाबले में 52-32 से शिकस्त देते हुए जीत के साथ अपने होम लेग का अंत किया। हरियाणा की टीम 70 अंकों के साथ अभी भी तीसरे स्थान पर हैं, तो तेलुगु टाइटंस अभी भी 11वें स्थान पर मौजूद हैं।
इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से सबसे ज्यादा पॉइंट विकास कंडोला (13) ने हासिल किए, तो तेलुगु टाइटंस की तरफ से सिद्धार्थ देसाई (12) ने सुपर टैन लागते हुए सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल किए।
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 30-12 से विशाल बढ़त बनाई। शुरुआत से ही हरियाणा स्टीलर्स के तीनों रेडर्स ने अपना योगदान दिया और तेलुगु टाइटंस के ऊपर दबाव बनाया। हरियाणा की डिफेंस पूरी रंग में तो नजर नहीं आई, लेकिन फिर भी उन्होंने तेलुगु से बेहतर किया। तेलुगु के लिए सिर्फ सिद्धार्थ देसाई ही कुछ हद तक अच्छा कर पाए। हालांकि हरियाणा ने पहले ही हाफ में तेलुगु को दो बार 11वें और 18वें मिनट में ऑलआउट किया। विकास कंडोला ने पहले ही हाफ में अपना सुपर 10 पूरा किया।
इस मैच में दो बड़े रिकॉर्ड बने हरियाणा स्टीलर्स के विकास कंडोला और तेलुगु टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई ने प्रो कबड्डी इतिहास में अपने 400 रेड पॉइंट्स पूरे किए। विकास ने जहां 54वें मुकाबले में तो सिड देसाई ने 42वें मुकाबले में यह कारनामा किया।
दूसरे हाफ की शुरुआत हरियाणा स्टीलर्स ने बेहतरीन तरीके से की और 24वें मिनट में तेलुगु टाइटंस को एक बार फिर ऑलआउट किया। सिद्धरार्थ देसाई ने इस बीच उनका सुपर 10 भी पूरा किया। हालांकि तेलुगु की टीम हरियाणा के ऊपर बिल्कुल भी दबाव नहीं बना पाई, खासकर टीम के डिफेंस को रोकने वो नाकाम रहे। हरियाणा के लिए रवि कुमार ने हाई 5 लगाते हुए अपनी टीम को राहत दी। अंत में हरियाणा ने आसानी से इस एकतरफा मुकाबले को जीत लिया।