प्रो कबड्डी 2019 के 51वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने गत विजेता बेंगलुरु बुल्स को 31-23 से हराकर इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। अब वो 19 अंकों के साथ 10वें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी जगह बेंगलुरु बुल्स अभी भी चौथे स्थान पर बने हुए हैं। इस मैच से पटना पाइरेट्स को नुकसान हुआ और वो 17 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर आ गए हैं।
पुणे के लिए रेडिंग में मंजीत (7), तो डिफेंस में कप्तान सुरजीत सिंह (6) और जाधव (5) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। बुल्स के दोनों दिग्गज रेडर रोहित कुमार (7) और पवन (5) बुरी तरह फ्लॉप हुए।
पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबला 10-10 से बराबरी पर था। शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पुणे के डिफेंस ने काफी प्रभावित किया और 10 से 6 अंक उन्हें डिफेंस में ही मिले। उन्होंने पवन कुमार सहरावत और रोहित कुमार को खुलकर खेलने नहीं दिया। बैंगलोर के लिए पवन कुमार ने भले ही सिर्फ 3 ही रेड पॉइंट लिए, लेकिन इस बीच उन्होंने इस सीजन में अपने 100 रेड पॉइंट जरूर पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने हैं। बैंगलोर के डिफेंस ने भी ज्यादा गलतियां नहीं की।
पुनेरी पलटन ने दूसरे हाफ की बेहतरीन शुरुआत की, अपने डिफेंस और मंजीत के दम पर बुल्स को पहले 6 मिनट में ऑलआउट किया और मैच में अहम बढ़त हासिल की। बुल्स को ऑलआउट करने के बाद भी पुणे की टीम ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और बैंगलोर के ऊपर दबाव बनाए रखा। पुणे ने सबसे अच्छा काम जो किया, वो था पवन सहरावत और रोहित कुमार को ना चलने देना। इस बीच पुणे के कप्तान सुरजीत सिंह ने 36वें मिनट में अपना हाई 5 पूरा किया। अंत में पुणे ने शानदार जीत दर्ज की और बुल्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
बेंगलुरु बुल्स का अगला मैच 24 अगस्त को दबंग दिल्ली के खिलाफ होगा, तो पुनेरी पलटन का अगला मैच 26 अगस्त को यूपी योद्धा के खिलाफ होगा। यह दोनों ही मुकाबले दिल्ली में खेले जाएंगे।