प्रो कबड्डी 2019 के 35वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को रोमांचक मैच में 32- 30 से हराया और वो अंक तालिका में 26 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरी तरफ 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर आ गए हैं। मैच की आखिरी रेड में पुणे के पास मुकाबले को टाई कराने का मौका था, लेकिन मंजीत सेल्फ आउट हो गए और उनकी टीम को हार मिली।
पुनेरी पलटन के लिए नितिन तोमर ने वापसी की और 8 अंक हासिल किए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 11 पॉइंट नवीन कुमार ने हासिल किए।
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली ने 19-11 से विशाल बढ़त बना ली थी। दिल्ली के रेडर्स ने पहले 20 मिनट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो डिफेंस ने भी अहम मौकों पर अपने रेडर्स का भरपूर साथ देते हुए टीम की बढ़त में इजाफा करने में अहम भूमिका निभाई। पुनेरी पलटन के लिए रेडर्स ने अंक जरूर हासिल किए, लेकिन डिफेडर्स पूरी तरह से नाकाम रहे। खासकर नवीन कुमार को रोकने में बुरी तरह से विफल रहे। पहले हाफ में पुनेरी पलटन की टीम एक बार ऑलआउट हुई।
दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन के रेडर्स तो एक तरफ से पॉइंट ला रहे थे और अंतर को कम करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन के डिफेंडर्स ने निराशाजनक प्रदर्शन जारी रखा, जिसका फायदा नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत ने पूरा फायदा उठाया। नवीन कुमार ने इस बीच इस सीजन का अपना 5वां सुपर 10 भी पूरा किया। पुनेरी पलटन ने वापसी जरूर की और दोनों टीमों के अंतर को काफी कम कर दिया। हालांकि अंत में दिल्ली ने मैच को जीत लिया और पुनेरी पलटन को भी एक अंक मिला।
पुनेरी पलटन का अगला मैच 15 अगस्त को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अहमदाबाद में होगा, तो दूसरी तरफ दबंग दिल्ली का अगला मुकबला 17 अगस्त को बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ चेन्नई में होगा।