प्रो कबड्डी 2019, 113वां मैच: पुनेरी पलटन प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर, दबंग दिल्ली ने सेमीफाइनल में की जगह पक्की 

नवीन कुमार ने पूरे किए 400 रेड पॉइंट्स
नवीन कुमार ने पूरे किए 400 रेड पॉइंट्स

प्रो कबड्डी 2019 के 113वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को 60-40 से करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी तरफ इस करारी हार के साथ पुनेरी पलटन के प्लेऑफ में पहुंचने की सभी उम्मीद अब खत्म हो चुकी है। तमिल थलाइवाज के बाद पुनेरी पलटन बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है।

दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने प्रो कबड्डी में अपने 400 रेड पॉइंट्स पूरे किए, साथ ही में रविंदर पहल ने भी इस सीजन में अपने 50 टैकल पॉइंट को पूरा किया। नवीन ने इस मैच में 19, तो रंजीत ने 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए।

पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली ने 30-16 से बढ़त बनाई। दबंग दिल्ली ने मैच की शुरुआत अच्छी की और टीम के दोनों मेन रेडर्स चंद्रन रंजीत और नवीन कुमार को अपनी पहली ही रेड में पॉइंट मिला। दूसरी तरफ पुणे के लिए टीम का खाता दर्शन कादियान ने खोला। नवीन कुमार लेकिन पूरी लय में नजर आए और इसके कारण ही मैच के सातवें मिनट मे पुनेरी पलटन को पहली बार ऑलआउट किया। पुणे की डिफेंस की शुरुआत कप्तान सुरजीत सिंह की गैरमौजूदगी में खराब रही। दिल्ली की टीम अपने पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और जल्द ही वो दूसरी बार पुणे को ऑलआउट करने के करीब आए, लेकिन पुणे ने नवीन को सुपर टैकल के जरिए ऑलआउट करके मैच में वापसी का प्रयास किया। इसके बाद सुशांत सैल ने भी टीम को एक बार ऑलआउट से बचाया। अंत में 13वें मिनट में पुणेरी पलटन की टीम दूसरी बार ऑलआउट हो गई। नवीन ने पहले ही हाफ में इस सीजन का 18वां और लगातार 17वां सुपर 10 पूरा किया। पुणे के लिए डिफेंस में बालासाहेब जाधव ने अच्छा किया, उन्होंने दो बार नवीन को आउट किया।

दूसरे हाफ की शुरुआत में पुनेरी पलटन के पास दबंग दिल्ली को ऑलआउट कर वापसी का मौका था, लेकिन चंद्रन रंजीत ने दो रेड पॉइंट्स हासिल करते हुए टीम को बचाया और बढ़त में भी इजाफा किया। चंद्रन रंजीत ने दूसरे हाफ में अपना सुपर 10 भी पूरा किया। पुणे ने इस मौके को अपने हाथ से जाने दिया, जिसके कारण वो मैच में काफी ज्यादा पिछड़ गए। उनके लिए बालासाहेब जाघव ने जरूर हाई 5 पूरा किया। दिल्ली ने पुणे को 31वें मिनट में मैच में तीसरी बार ऑलआउट किया। दिल्ली के लिए रविंदर पहल ने भी हाई 5 पूरा किया। दिल्ली ने तेजी से 35वें मिनट में एक बार फिर पुणे को ऑलआउट कर दिया। अंत में दिल्ली ने आसानी से इस एकतरफा मैच में जीत हासिल की और पुणे को बाहर का रास्त दिखाया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता