प्रो कबड्डी 2019, 89वां मैच: पुनेरी पलटन ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को हराया, अंक तालिका में नौवें स्थान पर पहुंचे  

पुनेरी पलटन ने होम लेग में शानदार शुरुआत की
पुनेरी पलटन ने होम लेग में शानदार शुरुआत की

पुणे लेग के पहले दिन प्रो कबड्डी 2019 के 89वें मैच में मेजबान पुनेरी पलटन ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 43-33 से हराकर होम लेग की बेहतरीन शुरुआत की। जीत की बदौलत पुनेरी पलटन अंक तालिका में 34 अंकों के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम अंक तालिका में फिलहाल आठवें स्थान पर है।

पुनेरी पलटन की डिफेन्स ने आज बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और बालासाहब जाधव एवं कप्तान सुरजीत सिंह ने हाई 5 पूरा करते हुए 5-5 अंक हासिल किये। उनके अलावा रेडिंग में नितिन तोमर ने सबसे ज्यादा 11 अंक हासिल किये और सुपर 10 पूरा किया।

पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन की टीम 24-10 से आगे थी और गुजरात की टीम को उन्होंने बैकफुट पर भेज दिया था। पहले हाफ में गुजरात की टीम एक बार ऑल आउट भी हुई और पुनेरी की टीम ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले हाफ में पुनेरी पलटन की डिफेन्स और रेडिंग, दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और गुजरात को ज्यादा अंक लेने के मौके नहीं दिए।

दूसरे हाफ में भी पुनेरी पलटन ने बेहतरीन शुरुआत की और गुजरात को एक बार फिर ऑल आउट करके बढ़त को और मजबूत कर लिया। गुजरात की तरफ से सचिन ने सुपर 10 सहित 10 अंक लेकर टीम की मैच में वापसी करवाने की कोशिश की, लेकिन पुनेरी पलटन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के सामने गुजरात की एक न चली। सचिन के अलावा सिर्फ रोहित गुलिया ही प्रभावित कर सके और उन्होंने मैच में सात अंक हासिल किये।

पुनेरी पलटन की तरफ से मंजीत ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए सात और हादी ताजिक ने डिफेन्स में चार अंक हासिल किये।

पुनेरी पलटन का अगला मैच कल पटना पाइरेट्स के खिलाफ होगा, वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का अगला मुकाबला कल ही दबंग दिल्ली के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़