प्रो कबड्डी 2019 के 71वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को 41-27 से हराकर आठवीं जीत दर्ज़ की और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। बैंगलोर में खेले गए मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से विकास कंडोला ने सबसे ज्यादा 11 अंक हासिल किये और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। डिफेन्स में हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने हाई 5 पूरा किया। पुनेरी पलटन की यह 12 मैचों में सातवीं हार है और वह अंक तालिका में अभी भी दसवें स्थान पर हैं।
पहले हाफ में पुनेरी पलटन ने अच्छी शुरुआत की और एक समय 9-6 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन इसके बाद हरियाणा स्टीलर्स ने बेहतरीन वापसी की और उसके बाद पुनेरी पलटन मैच में लौट नहीं पाई। पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 18-11 की बढ़त ले ली थी। पहले हाफ के अंत में पुनेरी पलटन की टीम ऑल आउट भी हो गई थी।
दूसरे हाफ में भी हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को वापसी का मौका नहीं दिया और विकास ने अपना एक और सुपर 10 पूरा किया। दूसरे हाफ में विकास कंडोला के सुपर 10 के बाद पुनेरी पलटन एक बार और ऑल आउट हुई और मैच से उन्हें एक अंक मिलने की उम्मीद भी खत्म हो गई।
विकास कंडोला के अलावा हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से विनय ने पांच और डिफेन्स में कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने पांच अंक लिए। पुनेरी पलटन की तरफ से नितिन तोमर ने आठ अंक लेकर बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। नितिन के अलावा पंकज मोहिते ने भी सात अंक लिए, लेकिन टीम का डिफेन्स आज काफी कमज़ोर रहा और यही एकतरफा हार का कारण बना। सिर्फ सुरजीत सिंह ही हाई 5 पूरा कर सके।
हरियाणा स्टीलर्स का अगला मैच 7 सितम्बर को कोलकाता में दबंग दिल्ली से होगा, वहीं पुनेरी पलटन का अगला मैच 5 सितम्बर को बैंगलोर में यू मुम्बा के खिलाफ होगा।