प्रो कबड्डी 2019 का 48वां मुकाबला तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबला 31-31 से टाई हुआ। यह मैच आखिरी रेड में टाई हुआ, लेकिन निश्चित ही तमिल इस नतीजे से खुश होंगे। तमिल की टीम 23 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन 14 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर ही हैं।
तमिल के लिए राहुल चौधरी और अजीत ने 8 अंक हासिल किए, तो पुणे के लिए उनके कप्तान सुरजीत सिंह ने हाई 5 लगाया।
पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन 15-13 से आगे थी। तमिल थलाइवाज ने अच्छी शुरुआत की और जल्द ही उन्होंने पुणे को 4 खिलाड़ियों को आउट किया, जिसके बाद उनके पास उन्हें ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन पुनेरी पलटन ने जबरदस्त वापसी की और मैच के 10वें मिनट में घरेलू टीम तमिल थलाइवाज को ऑलआउट किया। हालांकि तमिल ने भी हार नहीं मानी और पहले हाफ के खत्म होने तक उन्होंने दोनों टीम के अंतर को काफी कम कर दिया। तमिल के लिए राहुल चौधरी ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए।
तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ की बेहतरीन शुरुआत की और जल्द ही पुनेरी पलटन को ऑलआउट किया और मैच में बढ़त बनाई। हालांकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं रहा, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पुनेरी पलटन ने अहम मौके पर लीड हासिल की और तमिल के ऊपर दबाव बनाया और वो ऑलआउट के काफी करीब आए। हालांकि अजीत ने सुपर रेड लगाते हुए 4 अंक हासिल किए और मैच को बराबरी पर लेकर आ गए। मैच की आखिरी मिनट में राहुल चौधरी डू और डाई रेड में आउट हुए और मैच में एक अंक की बढ़त ली। इसके बाद मंजीत भी पुणे की तरफ डू और डाई रेड में आउट हो गए और यह मुकाबला टाई हो गया।
तमिल थलाइवाज का अगला मैच 21 अगस्त को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ होगा, तो पुनेरी पलटन का अगला मैच भी 21 अगस्त को ही गत विजेता बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ होगा।