पटना में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 31वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को 47-26 से बुरी तरह हराया। बेंगलुरु बुल्स की यह पांच मैचों में चौथी जीत है और अब वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तेलुगु टाइटंस की यह 6 मैचों में पांचवीं हार है और सातवें सीजन में उनके जीत का खाता नहीं खुला है। मैच में बेंगलुरु बुल्स की तरफ से पवन सहरावत ने सबसे ज्यादा 17 अंक लिए और साथ ही उन्होंने अपने 400 रेड पॉइंट भी पूरे किये।
पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स 21-14 से आगे थी। पवन सहरावत ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए पहले 20 मिनट में 8 अंक हासिल किये, जिसमें तीन अंक डिफेन्स में भी थे। उनके अलावा कप्तान रोहित कुमार ने भी सात अंक हासिल किये। तेलुगु टाइटंस की तरफ से सिद्धार्थ देसाई ने पांच और अरमान ने चार अंक हासिल किये, लेकिन पहले हाफ में टीम का डिफेन्स बुरी तरह फ्लॉप रहा। पहले हाफ में तेलुगु टाइटंस एक बार 13वें मिनट में ऑल आउट भी हुई।
दूसरे हाफ में भी बेंगलुरु बुल्स ने अपनी बढ़त को कायम रखा और 25वें मिनट में विपक्षी को फिर से ऑल आउट कर दिया। पवन सहरावत ने 31वें मिनट में अपना एक और सुपर 10 पूरा किया। पवन ने साथ ही डिफेन्स में भी चार अंक लिए। 33वें मिनट में तेलुगु की तरफ से सिद्धार्थ देसाई ने भी सुपर 10 पूरा किया और मैच में अंक हासिल किये, लेकिन दूसरे रेडर ने उनका बखूबी साथ नहीं दिया और तेलुगु टाइटंस को एक और हार का सामना करना पड़ा। डिफेन्स में विशाल भारद्वाज ने हाई 5 पूरा किया और 6 अंक लिए।
बेंगलुरु बुल्स की तरफ से पवन के अलावा कप्तान रोहित कुमार ने मैच में आठ अंक लिए। इसके अलावा महेंदर सिंह ने डिफेन्स में हाई 5 पूरा किया और सात अंक हासिल किये।
बेंगलुरु बुल्स का अगला मैच 11 अगस्त को अहमदाबाद लेग में हरियाणा स्टीलर्स से होगा, वहीं तेलुगु टाइटंस का सामना 11 अगस्त को ही गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स से होगा।