प्रो कबड्डी 2019, आठवां मैच: दबंग दिल्ली ने तेलुगु टाइटंस को रोमांचक मैच में हराया, हैदराबाद की लगातार तीसरी हार 

प्रो कबड्डी, मैच 8
प्रो कबड्डी, मैच 8

प्रो कबड्डी 2019 के 8वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस को 34-33 से शिकस्त दी। यह तेलुगु टाइटंस की इस सीजन की लगातार तीसरी हार है। दिल्ली की जीत के स्टार नवीन कुमार रहे, तो डिफेंस ने भी प्रभावित किया।

सूरज देसाई (18 पॉइंट) ने अपने पहले मैच में सुपर 10 लगाया, उनसे पहले उनके भाई सिद्धार्थ देसाई ने भी पीकेएल इतिहास के पहले मैच में सुपर 10 लगाया था। प्रो कबड्डी के इतिहास में यह पहला मौका है जब दो भाइयों ने पीकेएल में अपने पहले मैच में सुपर 10 लगाया है।

इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे दबंग दिल्ली की स्टार्टिंग सेवन में कप्तान जोगिंदर नरवाल, रविंदर पहल, नवीन कुमार, अनिल कुमार, विशाल माने, मेराज शेख और चंद्रन रंजीत को शामिल किया। दूसरी तरफ तेलुगु की टीम में सूरज देसाई को शामिल किया गया।

पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली ने 13-12 की बढ़त बनाई। पहले हाफ में दोनों टीमों के रेडर्स का दबदबा देखने को मिला, तो डिफेंडर्स ने काफी हद तक निराश किया। दोनों ही टीमों के पास पढ़त हासिल करने का मौका था, लेकिन पहले 20 मिनट में काफी करीबी मुकाबला देखने को मिला। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने पिछले सीजन की फॉर्म को जारी रखा और पहले ही हाफ में 8 रेड पॉइंट हासिल करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। तेलुगु के लिए सूरज देसाई और सिद्धार्थ देसाई ने अपनी टीम को पिछड़ने नहीं दिया।

दूसरे हाफ की शुरुआत में घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा था और उन्होंने बढ़त भी बनाई, लेकिन नवीन कुमार की सुपर 10 के कारण 27वें मिनट में दिल्ली ने हैदराबाद को ऑलआउट किया। हालांकि ऑलआउट होने के बाद तेलुगु की टीम ने गजब वापसी की और दिल्ली के ऊपर दबाव बनाया। इसमें सूरज देसाई का अहम योगदान रहा, उन्होंने न सिर्फ अपना सुपर 10 पूरा किया, बल्कि सुपर रेड करते हुए टीम को बढ़त दिलाई। दिल्ली ने भी वापसी करते हुए बढ़त बनाई, अंत में यह मैच काफी रोमांचक हो गया। दिल्ली ने जीत दर्ज की और हैदराबाद को भी एक पॉइंट मिला।

दबंग दिल्ली का अगला मुकाबला कल हैदराबाद में ही तमिल थलाइवाज के खिलाफ होगा, तेलुगु टाइटंस का अगला मैच हैदराबाद लेग के आखिरी दिन पटना पाइरेट्स के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता