प्रो कबड्डी 2019 के 65 वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 34-27 से शिकस्त दी। पुणे की इस सीजन में यह सिर्फ चौथी ही जीत है और वो अंक तालिका में 25 अंकों के साथ 10वें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस अब 11वें स्थान पर आ गई है।
पुणे के लिए इस मैच में रेडिंग में नितिन तोमर (8) और मंजीत (9) ने बेहतरीन काम किया। डिफेंस में अमित कुमार (4) और सागर कृष्ण (4) का प्रदर्शन अच्छा रहा। तेलुगु ने इस मैच में कुल मिलाकर 7 सुपर टैकल किए।
पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने 16-14 की बढ़त बनाई। नितिन तोमर ने पुणे को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और एक समय वो 17-14 से आगे थे। हालांकि यहां से वो तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट करने में नाकाम हुए और तेलुगु ने कम समय में 5 सुपर टैकल करते हुए ना सिर्फ काफी समय तक खुद को ऑलआउट होने से बचाया, बल्कि मैच में बढ़त भी बनाई। अंतिम मिनट में पुनेरी पलटन ने आखिरकार तेलुगु को ऑलआउट किया। पुणे के लिए अच्छी खबर रही कि नितिन तोमर ने फॉर्म में वापसी की और तेलुगु के लिए विशाल भारद्वाज ने पहले हाफ में ही हाई 5 लगाया।
दूसरे हाफ में तेलुगु के स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई लय में दिखाई दिए और वो लगातार पॉइंट लेकर आए, जिससे ने अंतर को काफी कम कर दिया। हालांकि पुणे के मंजीत ने अहम मौके पर सुपर रेडर करते हुए 4 अंक हासिल किए और बढ़त को मजबूत करने का काम किया। नितिन ने भी दूसरे हाफ में 8वां रेड पॉइंट लेते हुए पीकेएल इतिहास में अपने 400 रेड पॉइंट पूरे किए और अपनी टीम को जीत दिलाई।
पुनेरी पलटन का अगला मुकाबला 2 सितंबर को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ होगा, तो तेलुगु टाइटंस का अगला मैच 2 सितंबर को ही तमिल थलाइवाज के खिलाफ होगा। यह दोनों मैच बैंगलोर में खेले जाएंगे।