प्रो कबड्डी 2019 के 72वें मैच में तेलुगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 35-30 से हराया। तेलुगु टाइटंस की यह 12 मैचों में चौथी जीत है और अब वह अंक तालिका में तमिल थलाइवाज से ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। तमिल थलाइवाज के राहुल चौधरी ने प्रो कबड्डी में 900 रेड अंक पूरा करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। तमिल थलाइवाज की यह 13 मैचों में आठवीं हार है और वह अंक तालिका में दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस की टीम 19-14 से आगे थी। तेलुगु टाइटंस की तरफ से पहले हाफ में सिद्धार्थ देसाई ने सबसे ज्यादा 6 अंक लिए, वहीं विशाल भारद्वाज और फरहाद मिलाघर्दन ने तीन-तीन अंक लिए। तमिल थलाइवाज की तरफ से पहले हाफ में विनोत कुमार ने सबसे ज्यादा 7 अंक लिए और उनके अलावा राहुल चौधरी ने पांच अंक लिए।
दूसरे हाफ में भी तेलुगु टाइटंस ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा और विनोत कुमार (14) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद तमिल थलाइवाज को हार का सामना करना पड़ा। अजय ठाकुर की गैरमौजूदगी में विनोत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उन्हें सहयोग नहीं मिला। तेलुगु टाइटंस की तरफ से सिद्धार्थ देसाई ने रेडिंग में 9 अंक और विशाल भारद्वाज ने डिफेन्स में हाई 5 पूरा करते हुए 6 अंक हासिल किये एवं टीम को जीत दिलाई।
तेलुगु टाइटंस का अगला मुकाबला 6 सितम्बर को बैंगलोर में घरेलू टीम बेंगलुरु बुल्स से होगा, वहीं तमिल थलाइवाज का अगला मैच 8 सितम्बर को कोलकाता में दबंग दिल्ली के खिलाफ होगा।